इस्माइल शेख
मुंबई- फिल्म अभिनेता रणवीर सिंह के खिलाफ चेम्बूर पुलिस थाने में सूचना एवं प्रोध्योगिकी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता ललित श्याम टेकचंदानी के अनुसार रणवीर सिंह ‘कागज मैगजीन’ के लिए नग्न फोटो शूट कर खूब पैसे कमा रहा है। जिससे समाज में कई युवा लड़के और लड़कियां या संघर्षरत फिल्म उद्योग में युवा पीढ़ी पैसे कमाने या प्रसिद्धि प्राप्त करने के लिए रणवीर का अनुसरण करने की संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता। (Nude Photo shoot)
अभिनेता रणवीर सिंह के खिलाफ समाज के युवाओं को भ्रष्ट करने की कोशिश या समाज को भ्रष्ट करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है और उनके इस कृत्य से महिलाओं में रोष व्याप्त है। बता दें कि मामले को लेकर चेम्बूर पुलिस थाने में गु.र.क्र. 547/2022 में भादस की धारा 292, 293, 509 के साथ-साथ आईटी एक्ट 67(अ) के तहत 26 जुलाई 2022 की शाम मुक़दमा दर्ज किया गया है। हाल ही में 21 जुलाई को रणवीर सिंह ने एक मैगजीन के लिए न्यूड फोटो शूट कर अपने इंस्ट्राग्राम अकाउंट पर शेयर किया था। (instagram)
सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा..
एक मैगजीन के लिए न्यूड फोटोशूट क्या करवाया, तमाम लोग उनसे खफा हो गए और सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर लानतें भेज रहे हैं। हालांकि रणवीर पर लगी धाराओं के तहत 292 में पहली बार 2 साल का कारावास और जुर्माने की रकम और दूसरी बार में 5 साल की सजा और जुर्माना भरना पड़ सकता है। जबकि धारा 293 में पहली बार के लिए 3 साल की सज़ा और जुर्माने की रकम तथा दूसरी बार में 7 साल का कारावास और जुर्माने का प्राविधान है। इसके साथ ही धारा 509 में 3 साल की कारावास के साथ जुर्माने की सज़ा सूनाई जा सकती है और आईटी एक्ट 67 (अ) के तहत न्यायपालिका रणवीर सिंह को 5 वर्षों के कारावास के साथ 10 लाख का जुर्माने की सज़ा सूना सकती है। अब देखना यह है, कि कोर्ट क्या फैसला सुनाती है। मामले की जांच वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक जय कुमार सुर्यवंशी के नेतृत्व में जांच अधिकारी टेंगल कर रहे हैं। अभी तक गिरफ्तारी की कोई खबर नहीं है।
पहली बार न्यूड नहीं हुए है..
वैसे मजे की बात है कि ऐसा भी नहीं है कि रणवीर पहली बार पर्दे पर बिना कपड़ों के नजर आए हैं। इससे पहले वह फिल्म ‘बेफिक्रे’ में फुल न्यूड सीन कर चुके हैं। लेकिन उस वक्त न तो इस बात की कोई चर्चा हुई और न ही किसी को पता चला कि ऐसा कुछ रणवीर कर चुके हैं। रणवीर का तो कहना है कि वह हजारों लोगों के सामने बिना कपड़ों के आ सकते हैं और उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कोई उन्हें कितनी गालियां देता है। हाल ही में करण जौहर के शो में उन्होंने अपने बिंदास अंदाज में कहा कि मुझे किसी की टिप्पणियों से कोई फर्क नहीं पड़ता। उनके इसी एटीट्यूड की वजह से शायद वह इस मैगजीन के लिए न्यूड फोटो शूट करवाने के लिए राजी हो गए हों।
और भी कई लोगों को पड़ी हैं गालियां..
बड़े परदे पर शर्ट के साथ साथ पैंट उतारने वालों और गालियां खाने वालों की लंबी लिस्ट है। रणबीर कपूर ने अपने करियर की शुरुआती फिल्म ‘सांवरिया’ में ही बिना कपड़ों के सिर्फ एक तौलिए के सहारे एक न्यूड सीन शूट किया था। उनसे पहले गे रिलेशनशिप पर बनी फिल्म ‘दोस्ताना’ में जॉन अब्राहम के अर्धनग्न सीन की काफी चर्चा हुई थी।
हालांकि इस सब की शुरुआत सुपरमॉडल मिलिंद सोमण ने एक ऐड के लिए अब से करीब तीन दशक पहले न्यूड फोटोशूट कराकर की थी। इस पर मिलिंद को काफी विरोध झेलना पड़ा था। ‘पीके’ के लिए आमिर खान जैसे बड़े सितारे ने एक रेडियो के सहारे न्यूड सीन शूट किया था। इसके बाद आमिर से भी तमाम लोग खफा हो गए थे। एक्टर शरमन जोशी फिल्म ‘हेट स्टोरी 3’ में न्यूड सीन शूट कर चुके हैं, तो फिल्म ‘जेल’ में नील नितिन मुकेश का न्यूड सीन काफी चर्चित हुआ था। फिल्म तो चले ना चले इस सीन ने इतने लोगों की त्योरियां चढ़ा दीं कि नील नितिन के नाम की सनसनी फैल गई। कुछ साल पहले एक्टर राजकुमार राव ने भी फिल्म ‘शाहिद’ में न्यूड सीन शूट किया था और पब्लिक ने लानतें भेजना शुरू कर दिया था।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.