महाराष्ट्र में अनलॉक फेज-1 क्या है, पाबंदियों के साथ किसे मिली छुट ?

  • लोगों को आने-जाने की मिली आज़ादी..
  • आई-ईवन फार्मूले से खुली दुकानें..
  • गार्डन और ओपन जिम को मिली मंजूरी..
  • सुरक्षित रहना है तो इसे ध्यान से पढ़े..

इस्माइल शेख
मुंबई
– केंद्र सरकार की लॉकडाउन 5 की घोषणा के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे नें राज्य की जनता को अनलॉक पर नियमों का हवाला देते हुए पाबंदियों के साथ छुट भी दे दी है! राज्य की जनता को 3 जून से दिए जाने वाली छुट चक्रवात तूफान के कारण दो दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया था! शुक्रवार को इसकी समाप्ति के साथ ही राज्य भर के सुरक्षाकर्मियों को इसकी सूचना दे दी गई है! पाबंदियां हटी, लोग घरों से निकले, सड़कों पर मिला ट्रैफिक जाम! दुकाने खुलने लगी! सड़कों पर रौनक फिर से छाई!

Maharashtra: शुक्रवार को सबसे ज्यादा 139 मरीज़ों की मौत, संक्रमित की संख्या 80 हजार 229

Advertisements

लोगों को आने-जाने की मिली आजादी..
अनलॉक फेज-1 के दूसरे चरण के तहत शुक्रवार से कुछ और छूट मिलने लगी है! मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) के तहत आने वाले शहर मुंबई, ठाणे, कल्याण-डोंबिवली, नवी मुंबई, पनवेल, मीरा-भायंदर, वसई-विरार, अंबरनाथ, बदलापुर और भिवंडी के लोग एक-दूसरे के क्षेत्र में बिना किसी पाबंदी के आ-जा सकेंगे! इससे पहले सिर्फ जरूरी सेवाओं और इमरजेंसी यातायात के लिए इजाज़त लेनी पड़ती थी! राज्य सरकार ने गुरुवार शाम से यह सारी पाबंदी हटा ली!

व्यक्तिगत स्वच्छता के साथ पर्यावरण की स्वच्छता जरुरी- महाराष्ट्र राज्य उप मुख्यमंत्री अजित पवार

ऑड-ईवन फॉर्मूले से खुली दुकानें..
दुकानदारों को अपनी दुकानें खोलने के लिए इसमें समय सीमा निर्धारित किया गया है! सुबह 7 से रात 9 बजे तक दुकानें खोली रहेंगी! हालांकि, दुकानदारों को जारी लॉकडाउन का पालन करते हुए, उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग, बाजार में भीड़ न होने देने और ट्रैफिक को सुचारू बनाए रखने के लिए नई गाइडलाइंस को 30 जून तक पालन करने को कहा गया है! इसमें, 30 जून तक, एक दिन सड़क के एक तरफ की दुकानें और दूसरे दिन दूसरी तरफ की दुकानें खुली रहेंगी! इसके साथ ही 8 जून से सरकारी दफ्तरों में 15 प्रतिशत तथा निजी ऑफिसों में 10 प्रतिशत कामगारों के साथ कारोबार को चलाने की अनुमति मिल गई है! यह भी बता दें कि इसमें कंटेनमेंट ज़ोन को शामिल नही किया गया हैं!

Maharashtra: चक्रवर्ती तूफान से राज्य में हुए नुकसान का उपमुख्यमंत्री ने लिया जायज़ा, पंचनामा जल्द पूरा करने के निर्देश- नुकसान भरपाई के संकेत

दुकानदारों ने दुकाने खोलना शुरू कर दिया..

गार्डन और ओपन जिम को मिली मंजूरी..
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने लगातार लॉकडाउन में बंद रहे नागरिकों की सेहत का खयाल करते हुए स्वास्थ्य अधिकारियों से चर्चा के बाद शुक्रवार से गार्डन और ओपन जिम खोल दिए हैं! इसमें हिदायतन लोगों के बीच दो गज की दूरी बनाए रखने को कहा गया है! शुक्रवार से लोगों की आवाजाही फिर से शुरू होने के साथ मुंबई की सड़कों पर फिर एक बार सड़कों पर ट्रैफिक नजर आने लगा है और दुकानें खुलने से बाजार में फिर एक बार रौनक नजर आ रही है!

Mumbai: शौचलय आने वाली महिलाओं का वीडियो ग्राफी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

मुंबई मरीन ड्राइव की तस्वीर, महाराष्ट्र में पुलिस, एसआरपी और एनडीआरएफ के जवान तैनात

सुरक्षित रहना है, तो इसे ध्यान से पढ़ें..
आप को बता दें, कि महाराष्ट्र में ‘कोरोना’ वायरस का संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है! शुक्रवार को राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या सबसे ज्यादा आंकी गई है! शुक्रवार को 139 मरीज़ तो वहीं गुरुवार को भी 123 मरीज़ों की मौत हो चुकी है! अब तक राज्य में कुल 2849 लोगों की ‘कोरोना वायरस’ से की जान जा चुकी है! सबसे चिंताजनक स्थिति मुंबई की बनी हुई है! अब तक यहां 1519 लोगों की ‘कोरोना’ के वायरस ने जान ले ली है! शुक्रवार को मुंबई में 1099 नए मामले मिलने से यहां कुल मामलों की संख्या 46,080 हो गई हैं! इस बीच राज्य सरकार ने लोगों के लिए ‘लॉकडाउन’ की पाबंदी में छुट देना का फैसला तो किया है, मगर सरकार द्वारा जारी नियमों को भी सख्ती के साथ पालन भी करने को कहा है! अपने और अपने परिवार को अगर सुरक्षित रखना और रहना है तो एक दुसरे से दूरी बनाए रखें! मास्क और सेनिटायजर का इस्तेमाल करें, बार-बार गरम पानी पीया करें! मौसम ने भी अपना रुख बदल लिया है, वायरल जैसी बीमारियों से हमेशा बचने की कोशिश करें! बता दें कि राज्य में अब तक 80 हजार 229 कोरोना के मरीज़ पाए गए हैं!

महाराष्ट्र में चक्रवर्ती तूफान की तबाही के बाद दिल्ली में आंधी के संकेत, ऑरेंज अलर्ट जारी


Discover more from  

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements

Discover more from  

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Scroll to Top