मालवनी में गैंगवार, 24 वर्षीय युवक का जन्मदिन बना अंत, लोकल गुंड़ा गिरफ्तार, मकोका की हो रही है मांग

इस्माइल शेख
मुंबई-
मंगलवार सवेरे 4 बजे मालाड़ पश्चिम के मालवनी गेट क्रमांक 7 में एक 24 वर्षीय युवक की धारदार हथियार से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है! बता दें कि लॉकडाउन के बीच यहां चारों तरफ पुलिस बंदोबस्त तैनात है! लेकिन एक मामूली विवाद के चलते यहां एक युवक की हत्या और एक गंभीर हालत में  जख्मी हो गया है, जो सरकारी अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है! दूसरी तरफ कुख्यात हत्यारा शेरु भी घायल बताया जा रहा है! मालवनी पुलिस की गिरफ्त में घायल आरोपीयों का इलाज चल रहा है! इस बीच 24 वर्षीय अलताफ अंसारी का जन्मदिन होने की बात भी सामने आ रही हैं! अपना जन्मदिन मनाने के लिये अलताफ साजिद के साथ था, जो हमले का शिकार होने से उसका जन्मदिन ही अंतिम दिन बन गया! मालवनी पुलिस दोनों ही तरफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच कर रही है! बता दें कि घटना स्थल पर पुलिस बंदोबस्त तैनात है!

Maharashtra: कोरोना का खौफ लोगों से दूर करने के लिए स्कूलों का खुलना जरुरी- शिवसेना विधायक सुनिल प्रभु

Advertisements

मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार देर रात मालवनी के 7 नंबर स्थित 24 वर्षीय अलताफ अंसारी की हत्या हो गई! कांदिवली के शताब्दी अस्पताल में जिसका मृत शरीर पिछले दो दिनों से पोस्टमार्टम का इंतजार कर रहा है! अलताफ का परिवार अपने बच्चे का अंतिम संस्कार करने के लिए पुलिस थाने और अस्पताल के धक्के खा रहा हैं! दूसरी तरफ इस घटना में घायल 313 सामाजिक संघटन के कार्यकर्ता साजिद, साईन के सरकारी अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है! घटना देर रात लगभग 3 से 4 बजे की है! जिसमें शेरु नामक कुख्यात अपराधी और उसके पिता ने इनपर धारदार हथियार से हमला कर दिया! इलाके के लोगों का कहना है कि शेरु हमेशा ही अपने पास धारदार हथियार रखता है, आए दिन वह किसी से भी हाथा-पाई कर लेता है!

उत्तर प्रदेश में प्रवासी मजदूरों के लिए सरकार कर रही है रोजगार की तैयारी, सांसद जगदंबिका पाल ने दी जानकारी- सिद्धार्थनगर live

313 संघटन के साजिद की घायल तस्वीर

आप को बता दें कि मालवनी के इस्माइल मंडप नामक ‘मंडप डेकोरेटर’ कारोबारी की हत्या करने वाला यही शेरु है! इसके भाई ने भी एक महिला का पिछले दिनों पैसे के विवाद में हत्या कर दी थी! इस्माइल मंडप की हत्या में भी दोनों भाई शामिल थे! इनके खिलाफ मालवनी पुलिस में अनगिनत मामले दर्ज हैं! लेकिन हमारी कानून व्यवस्था के लचक का सहारा लेते हुए ये लोग कानूनी गिरफ्तार से बाहर हो गएे! बाद में महिला की हत्या करने से शेरु का भाई फिर से गिरफ्तार हो गया! अब इस घटना में शेरु भी घायल बताया जा रहा है जिसका कुपर अस्पताल में इलाज चल रहा है!

मुंबई की सुरक्षा पर बनी नई संस्था, लोगों से जुड़ने की अपील- ‘सेव मुंबई’

अधिक जानकारी के मुताबिक, रिक्शा पार्किंग को लेकर पिछले 15 दिनों से शेरु और पार्किंग चालक मोहम्मद फारुख गुलाम रसूल शेख के बीच विवाद चल रहा था! ईसपर 313 के सामाजिक कार्यकर्ता साजिद और कुछ लोग शेरु से बात करने गए थे! उसी बीच शेरु और उसके पिता ने साजिद पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, साजिद के साथ खड़े अलताफ पर भी हमला हुआ, जिसे दिल के पास हथियार को घूसाए जाने से अस्पताल पहुंचते ही मौत हो गई! ये भी मालूम हो रहा है कि हमले के वक्त शेरु के साथ और भी लोग मौजूद थे! घटना में साजिद को गंभीर चोटें आई है! साईन के सरकारी अस्पताल में साजिद का इलाज चल रहा है! हालत नाजुक बताई जा रही है! इसी हमले को लेकर और भी लोगों को चोटें आई है!

Maharashtra: कोरोना वैक्सीन को मिली मंजूरी, राज्य की पुलिस ने लोगों से वसूले 6 करोड़ 76 लाख से अधिक रुपए

विश्वस्नीय सूत्रों से मिली अधिक जानकारी के मुताबिक, एक ही रात में दो बार हुआ गैंगवार पहले विवाद को सुलझाने के लिए साजिद तैय्यब नाजिर अहमद शेख उर्फ (शेरु) से बात करने गया था! वहां दोनों के साथ और भी लोग थे, शेरु और उसके पिता ने हथियार से साजिद और अलताफ तथा और लोगों पर हमला कर दिया! इसमें अलताफ को सीने में चाकू घूसाया गया था! और वह वहीं पड़ा रहा साजिद वहां से भागने में सफल हो गया! कांदिवली के शताब्दी अस्पताल पहुंचते-पहुंचते उसने अपने और साथियों को भी इसकी जानकारी दी! वहां शेरु भी घायल अवस्था में इलाज के लिए पहुंचा, वहां साजिद के लोग ज्यादा थे! वहां पर भी इनके बीच धक्का मुक्की हुई! वहां से शेरु भाग निकला साजिद और उसके साथियों ने प्लान बनाया की आज इस लफड़े बाज का किस्सा ही खत्म कर देते हैं! लोग गैंग बना कर शेरु पर हमला करने मालवनी पहुंचे, दूर से इनका झूंड़ आता देख शेरु और उसके पिता एवं और साथियों ने धारदार हथियारों के साथ दौड़कर हमला बोल दिया! हथियारों को देख साजिद के साथी भाग खड़े हुए और एक बार फिर साजिद गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका साईन के सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है! साजिद की हालत क्रिटिकल बताई जा रही है!

Maharashtra: तालाब में डूबने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत, इलाके में मातम का माहौल

मालवनी पुलिस थाने में, ज़ोन 11 के पुलिस उपायुक्त डॉ. महेश दहिकर की निगरानी में,  शिकायतकर्ता मोहम्मद फारुख गुलाम रसूल शेख की फरियाद पर गु.र क्र. 561/2020 में भादवी की धारा 302, 307, 324, 385, 393, 394, 506,141,142,143,144,147,148,149,188,135 मामला दर्ज कर लिया है! मालवनी डिवीजन के सहायक पुलिस आयुक्त दिलिप एस. यादव, दोनों ही तरफ के हमलावरों की क्रिमिनल रिकार्ड चेक कर रहे हैं! दूसरी तरफ घटना की अधिक जानकारी के अनुसार कुपर अस्पताल में घायल तैय्यब नाजिर अहमद शेख उर्फ (शेरु) की फरियाद पर गु.र.क्र. 562/2020 में भादवी. की धारा 307, 324, 504,141,143,144,147,149,135 के तहत मामला दर्ज कर, मालवनी पुलिस के पुलिस निरीक्षक कनावजे मामले की जांच कर रहे हैं! साथ ही अलताफ की मौत पर लव एन्ड रिलेशन के एंगल पर भी जांच की जा रही है! मामले में उत्तर प्रादेशिक विभाग के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त दिलीप सावंत ने भी कड़ी जांच के निर्देश दिए हुए हैं!

Maharashtra: गृहमंत्री अनिल देशमुख का वीडियो हुआ वायरल, पुणे से लौट रहे थे पुलिस अधिकारियों संग मंत्री

इलाके के लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक, ठिक हमले के बाद से ही इनके साथ रहे आबीद को उसके परिवार ने मालवनी से बाहर भेज दिया है और हमले में फिरोज घायल बताया जा रहा है! लगातार अपराध कर रहे शेरु का समाज के बीच रहना यहां घातक सिद्ध हो रहा है! लोगों का कहना है कि कानून व्यवस्था को इसपर ध्यान देने की ज़रूरत है और गैंगवार जैसे अपराध को रोकने के लिए इनपर सख्ती से कार्रवाई किये जाने की जरुरत है! लोग यहां मामले में शेरु के खिलाफ मकोका के तहत कार्रवाई किए जाने की मांग कर रहे हैं!

Maharashtra: चक्रवात तूफान की तबाही के बाद पुणे का दौरा करने गए राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के साथ लोगों ने क्या किया


Discover more from  

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements
Scroll to Top

Discover more from  

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading