- उद्योग-व्यवसाय पर ठाकरे ने दी जानकारी..
- ज़ोन के मुताबिक कारोबार की शुरूआत..
- राज्य में मजदूरों के पलायन से आई कमी..
- अस्पतालों और बेड की समस्या पर क्या कहा..
नितिन तोरस्कर
मुंबई– महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राज्य में कोरोना की स्थिति और उससे लड़ने में सरकार के प्रयासों के बारे में राज्य के लोगों को संबोधित करते हुए बताया, कि ‘राज्य में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं! मुंबई और औंरंगाबाद में लगातार, मामलों के बढ़ने की वजह से यहां के हालात काफी गंभीर बने हुए हैं! वायरस के चैन को तोड़ने की जरुरत है! इसे साधारण वायरस मत समझे! इस वायरस ने दुनिया के लाखों लोगों की जान ले ली है! सोशल डिस्टेंसी का कड़ाई से पालन करें!’
18 मई तक ठाणे जिले के 56 हजार प्रवासी मजदूर हुए रवाना.. प्रशासन की व्यवस्था पर देखें रिपोर्ट..
उद्योग-व्यवसाय पर ठाकरे ने दी जानकारी..
मुख्यमंत्री ने अर्थव्यवस्था पर जानकारी देते हुए बताया, कि सोमवार तक उन्होंने राज्य में 50,000 उद्योग शुरू करने की अनुमति दे दी है! इसके साथ ही इन कारोबारों के शुरू होने से राज्य में 5 लाख मजदूर काम पर लग चुके हैं! नए उद्योगों की शुरुआत पर मुख्यमंत्री बताया कि अब तक महाराष्ट्र में 40,000 एकड़ से ज्यादा जमीन नए उद्योग के लिए आवंटित की गई है!
दिल्ली से नीकली स्पेशल ट्रेन महाराष्ट्र के विद्यार्थियों का हुआ आगमन…. प्रशासन की क्या थी तैयारी ?
ज़ोन के मुताबिक कारोबार की शुरूआत..
लॉकडाउन के बीच ज़ोन के मुताबिक कारोबार की शुरूआत पर राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने लोगों से अपील करते हुए कहा, कि ‘ग्रीन ज़ोन को वैसा ही रखा जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि वहां कोरोना के नए मामले न आ सकें! वहीं उनका लक्ष्य है कि रेड ज़ोन के इलाकों को जल्द से जल्द ग्रीन ज़ोन में तबदील किया जा सके!’ इसका मतलब ग्रीन ज़ोन में कारोबार चालू तो किया जा सकता है! लेकिन वहां किसी भी प्रकार का बाहरी व्यक्ति प्रवेश नही कर सकता! वहां काम करने वाले या करोबार करने वाले वहीं के होने चाहिए! ऐसे में वहां पर भी लोगों को कुछ चीजों का अभाव होगा! पूरी आज़ादी के साथ पहले जैसा कारोबार नही कर सकेंगे!
राज्य मे मजदूरों के पवायन से आई कमी..
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने ग्रीन ज़ोन के लोगों को कामकाज के लिए घरों से बाहर निकलने की अपील की है! विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिए उन्होंने ने कहा, कि ‘ग्रीन जोन में जहां-जहां हमने कारोबार की फिर से शुरूआत करने की अनुमति दी है, वहां के लोगों से गुजारिश है कि वो जैसे अब तक घर बैठ कर राज्य को सुरक्षित रख रहे थे, वैसे ही संकल्प लेकर बाहर आएं काम करने के लिए, लेकिन इसके साथ ही मास्क, सेनिटाईजर और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखें!’ उन्होंने कहा, कि ‘प्रवासी मजदूरों के जाने के चलते राज्य में मजदूरों की कमी हो गई है! ऐसे में वहीं के लोगों से निवेदन है कि वो आगे आकर काम करें!’
अस्पतालों और बेड़ की समस्या पर क्या कहा..
राज्य के मुख्यमंत्री ने लगातार बढ़ रहे मरीज़ों से अस्पतालों और बेड़ से संबंधित समस्याओं पर प्रशासन की ओर से तैयारी का खुलासा करते हुए बताया, कि ‘मुंबई में जगह-जगह ‘क्वॉरंटाईन’ सेंटर बनाए गए हैं! इसे और बढ़ाया जा रहा हैं, साथ ही यहां जम्बो फैसिलिटी बढ़ाने की कोशिश की जा रही हैं! ऑक्सीजन बेड भी बढ़ाने की कोशिश हो रही हैं! इसके साथ ही ICU बेड उपलब्ध कराने पर भी काम किया जा रहा है!’ अस्पताल की सहुलियतों पर उठ रहे सवालों का जबाब देते हुए उन्होंने बताया, कि ‘मरीज़ों को बेड़ नहीं मिलने का बार-बार आरोप लगाया जा रहा है! मैं मानता हूं मामले बहुत ज्यादा हैं और हम इसी कोशिश में हैं कि ज्यादा से ज्यादा बेड बढ़ाए जाएं!’ इसपर अधिक जानकारी देते हुए उन्होंने बताया, कि ‘मुंबई में 1 हजार बेड वाला अस्पताल तैयार हो गया है!’ मरीज़ों के स्वास्थ्य पर जानकारी देते हुए उन्होंने बताया, कि ‘अब ठीक होकर घर जानेवाले मरीजो की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है!’
महाराष्ट्र पुलिस अधीक्षक का स्ट्रिंग ऑपरेशन, 3 पुलिसकर्मी निलंबित, देखे क्या कर रहे थे ये पुलिस
बढ़ते मामलों की रोकथाम के लिए रेड़ ज़ोन पूरी तरह बंद ही रहेगा! मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इसपर जानकारी देते हुए बताया, कि ‘रेड ज़ोन में अभी भी पूरी तरह से उद्योग धंधे शुरू नहीं करने दिए जा रहे हैं, क्योंकि जो मजदूर काम करेंगे, उनको स्वास्थ्य का खतरा है, इससे मामले और बढ़ेंगे! स्थिति सामान्य होने तक यहां इंतजार करना होगा!
PMC बैंक जमाकर्ताओं और सभासदों पैसा लौटाने से इनकार, आंदोलन की चेतावनी..
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.