चक्रवात तूफान की तबाही के बाद पुणे का जायज़ा लेने पहुंचे राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवारे के साथ लोगों ने क्या किया..

नितिन तोरस्कर
मुंबई-
राज्य में चक्रवात तूफान के प्राकृतिक आपदा के बाद पुणे शहर के भारी तबाही की खबर सुनकर राज्य के उपमुख्‍यमंत्री अजित पवार ने प्रभावित इलाकों का दौरा किया! इस दौरान लोगों को सहायता निधि वितरित कर, साथ ही सरकार द्वारा प्रभावित लोगों को मदद किये जाने की जानकारी दी! पुणे शहर के प्रभावित इलाकों को दो भागों में वर्गीकृत किया गया है! लोगों ने उपमुख्यमंत्री का स्वागत किया!

Maharashtra: ठाणे के मिरारोड़ डबल मर्डर के आरोपी 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार, ठाणे ग्रामीण पुलिस की कार्रवाई

Advertisements

राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने मावळ तालुका के भोयरे, पवळेवाडी, खेड तालुका के नवलाख उंबरे, करंजविहिरे, शिवे, वहागाव, धामणे, जुन्नर तालुका के सावरगाव, पांढरे, येणेरे, ढगाडवाडी के भागों का दौरा किया! इस मौके पर उनके साथ जिलाधिकारी नवल किशोर राम, विधायक सुनील शेळके, विधायक दिलीप मोहिते पाटील, विधायक अतुल बेनके, उपविभागीय अधिकारी संजय तेली, संदेश शिर्के, सहायक जिलाधिकारी जितेंद्र डुडी, तहसिलदार सुचित्रा आमले, जिला अधीक्षक एवं कृषी अधिकारी बाळासाहेब पलघडमल एवं अन्य अधिकारी दौरा करते देखे गए! इस दौरान उपमुख्यमंत्री अजित पवार आपदा ग्रस्त किसानों और नागरिकों की भावनाओं को जानने की कोशिश की और उनसे संवाद करते हुए उन्हे दिलासा दिया!

महाराष्ट्र के मंत्री ने किया तीन साल के लिए कर्ज देने का ऐलान, ऑनलाइन पंजीकरण की अपील

प्राकृतिक चक्रवात से पुणे जिले के जुन्नर, आंबेगाव, खेड, मावळ, मुळशी, शिरुर तथा इंदापूर तालुके के 371 गावा में भारी नुकसान हुआ है! यहां अंदाजन बाधित किसानों की संख्या 28 हजार 496 से भी अधिक हो सकती है! लगभग तूफान से 7 हजार 874 हेक्‍टर क्षेत्र बाधित हो गया है! पुरंदर, जुन्‍नर, शिरुर, आंबेगाव, खेड, हवेली, वेल्‍हा, मावळ और मुळशी तालुका के कुल 87 गांव के 317 किसानों के पॉलिहाऊस, शेडनेट का भी नुकसान हुआ है! यहां बाधित क्षेत्र लगभग 100 हेक्‍टर के आस-पास बताया जा रहा है!

300 रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा गया सरकारी कर्मचारी, एंटी करप्शन ब्युरों की लोगों से अपील

जिले के खेतों और फसलों के हुए नुकसान के बारे में आप को बताते चलें, कि यहां बाजरे की खेती 572.50 हेक्‍टर प्रभावित हो गई है! कांदा 35.40 हेक्‍टर, मक्का 574.65 हेक्‍टर, साग-सब्जी 2692.72 हेक्‍टर, फलों के बागान 2906.10 हेक्‍टर और अन्य फसलें 1092. 45 हेक्‍टर ऐसे कुल मिलाकर 7874 हेक्‍टर से भी अधिक खेत की फसलें तूफान के कारण बरबाद हो गई है!

रायगड घर की छत गिरने से हुए नुकसान की तस्वीर

महाराष्ट्र में शुक्रवार को सबसे ज्यादा 139 मरिजों की मौत, राज्य में 80 हजार 229 संक्रमित- स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे

जिले के खेड तालुका के वहगाव में 65 वर्षीय मंजाबाई अनंत नवले तथा 47 वर्षीय नारायण नवले पर दिवार गिरने से मौत हो गई, साथ ही हवेली तालुका के मोकरवाडी में 52 वर्षीय प्रकाश किसन मोकर पर तूफान के दौरान उडता गुह छपरा गीरने से मौत हो गई! वहीं जुन्नर तालुका के 18 वर्षीय अजित साहेबराव साळुंखे पर पेड़ गिरने से मौत हो गई है! जायज़ा लेते वक्त उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने, वहागाव के बाधित परिवार को प्रति व्यक्ति 4 लाख रुपये की धन राशि वितरित की! साथ ही खेड तालुका के वहागाव में सर्वेश नारायण नवले तथा तानाजी अनंत नवले पर दिवार गिरने से ज़ख्मी हो गए हैं और मुळशी तालुका के धनवेवाडी में दिलीप नारायण धनवे के सर पर छत के पत्रे गिरने से ज़ख्मी हो गए हैं! जख्मियों का अस्पताल में इलाज चल रहा है!

महाराष्ट्र में अनलॉक फेद 1 क्या है ? पाबंदियों के साथ किसे मिली छुट..

पुणे के जनसूचना अधिकारी राजेंद्र सरग द्वारा जारी चक्रवात तूफान से नुकसान की जानकारी के मुताबिक, 164 अंगणवाडी, 273 स्कूल, 23 श्मशान भूमी एवं दशक्रिया रोड तो वहीं 20 ग्रामपंचायत का नुकसान हुआ है! बाधित तबेले 353 में मृत जानवर 26 बताए गए हैं! 200 झोपडीयों का भी नुकसान हुआ है! पूरी तरह से क्षतिग्रस्त पक्के घरों की संख्या 119, कुछ कम नुकसान के 1668, पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कच्चे घरों की संख्या 200, कुछ कम नुकसान के कच्चे घर 4522 बताए गए हैं! भोर, वेल्‍हा, मावळ, मुळशी, खेड, आंबेगाव,जुन्‍नर, पुणे शहर, पिंपरी-चिंचवड, हवेली, पुरंदर, शिरुर, दौंड तालुके में घर, स्कूल के छपरे हवा में उड़ गए हैं! पेडों का भारी नुकसान हुआ है, बिजली के खंभे जमीन से उखडकर गीर गए हैं! इन सभी घटनाओं पर पंचनामा किया जा रहा है!

मुंबई के कांदिवली पुलिस स्टेशन में व्यापारियों की बैठक, लोगों ने किया वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक को सम्मानित

तूफान से प्रभावित लोगों को नुकसान भरपाई 13 मई 2015 के सरकारी नियमानुसार मरने वाले परिवार को 4 लाख रुपए, 60 प्रतिशत ज्यादा अपंग हुए व्यक्ति को 2 लाख, 40 से 60 प्रतिशत अपंग हुए व्यक्ति के लिए 59 हजार एक सौ, जख्मी व्यक्तियों के अस्पताली कालावधि के अनुसार 4 हजार 300 से 12 हजार 700 रुपए तक दिए जा रहे हैं! दूध देने वाले बड़े जानवर की मौत होने पर 30 हजार, छोटे जानवर के लिए 16 हजार, कामधेनु जानवर पर 25 हजार, प्रति मुर्गा- मुर्गी के लिए 50 रुपए (ज्यादा से ज्यादा प्रति परिवार 5 हजार रुपए) नुकसान भरपाई दी जा रही है!

Mumbai : शौचालय आने वाली महिलाओं का वीडियोग्राफी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, शौचालय के उपर छत नही होने का फायदा उठाया करता था


Discover more from  

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements
Scroll to Top

Discover more from  

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading