नितिन तोरस्कर
मुंबई- महाराष्ट्र के पुणे शहर में चक्रवर्ती तूफान से प्रभावित नुकासान का राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने गुरुवार 4 जून को इलाकों के जनप्रतिनिधि एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों से इसका जायज़ा लिया! ग्रामीण भागों में तूफान के कारण भारी नुकसान देखने को मिला है! जल्द ही पंचनामा पूरा कर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश!
महाराष्ट्र में ‘निसर्ग’ चक्रवर्ती तूफान ने काफी तबाही मचाई है! राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने बादलों के इस संकटकालीन समय में मदद कार्य के लिए तैनात लाईफ गार्ड, पुलिस, संरक्षण दल, एनडीआरएफ के जवान, स्थानीय राज्य संथानों के कर्मचारी, वैद्यकिय कर्मचारी, आपातकालीन सेवा दल, स्वयंसेवी संस्था एवं बाकी कर्मचारियों के साथ नागरिकों का आभार माना है!
चक्रवर्ती तूफान का लाईव लोकेशन देखने के लिए क्लीक करें….
यहां पुणे शहर के साथ मावळ, आंबेगाव, जुन्नर, खेड, वेल्हे, मुळशी एवं अन्य तालुके मे भी तूफानी बादलों ने भारी नुकसान पहुंचाया है! लोगों के घर, विद्यालय, आंगनवाडी, जानवरों के तबेले, भाजी की फसलें एवं फलों के बागानों को तहस-नहस कर दिया है! यहां मूर्गी पालन व्यवसाय में पोल्ट्री फारम का शेड तेज हवाओं के कारण जमीदोस्त हो गया है! कांदे के गोदाम, पोली हाऊस के पत्रे तेज हवाओं के कारण उखड़कर उडने की जानकारियां प्राप्त हुई है!
तूफान के कारण बिजली के कई खंभे उखड़ गए! यहां बिजली खंडित कर दी गई है! पुणे जिले में और दो दिनों तक भारी वर्षा होने की मौसम विभाग ने चेतावनी दी है! नुकसान की परिस्थिति पर राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने जिले के सभी जनप्रतिनिधि एवं जिलाधिकारी कार्यालय के अधिकारियों से फोन पर इसका जायज़ा लिया! प्रशासनिक अधिकारियों से फोन पर नुकसान का जायज़ा लेते हुए जल्द ही पंचनामा पूरा किए जाने के निर्देश दिए है! राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने बताया कि ‘पंचनामा की रिपोर्ट मिलने के बाद नुकलान भरपाई पर विचार किया जाएगा!’
कोरोना योद्धाओं को सहायता निधि एवं सम्मान पत्र
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.