नितिन तोरस्कर
मुंबई- महाराष्ट्र में खरीदी बाजार को शनिवार, रविवार के छुट्टी के दिनों में भी चालू रखते हुए बरसात के पहले कपास की खरीदी पूर्ण किए जाने का आदेश जारी किया गया है! इसमें राज्य के कपास खरीदी के सभी केंद्र, कृषि उत्पादन बाजार समिति, विभागीय सहनिबंधक कार्यालय, जिला उपनिबंधक कार्यालय, सहायक निबंधक- सहकारी संस्थाएं, जिला अधिकारी कार्यालय, मार्केटिंग कार्यालय, कपास के बखार महामंडलों के कार्यालय शनिवार और रविवार को अगले आदेश तक बंद नही किए जाने के आदेश दिये गये हैं! इसकी जानकारी राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने दी! उन्होंने अपने आदेश में यह भी जानकारी दी है, कि ‘किसी भी परिस्थिति में बरसात से पहले एफएक्यु दर्जे के कपास की खरीदी पूरी हो जानी चाहिए!’
Maharashtra: वर्षा ऋतु सत्र अधिवेशन को आगे बढ़ाए जाने का निर्णय- मुख्यमंत्री
बुधवार 10 जून को राज्य के मंत्रालय में उपमुख्यमंत्री अजित पवार की अध्यक्षता में इसपर खास बैठक का आयोजन किया गया था! अजित पवार ने कपास की खरीदी मामलों का जायज़ा लेते हुए किसानों के पास से बचे हुए कपास को जल्दी खरीदने के लिए निर्देश दिए हैं! इस दौरान उन्होने बताया कि ‘राज्य के किसानों का नुकसान नही होना चाहिए! इसके लिए बरसात से पहले किसानों से कपास की खरीदी पूरी हो जानी चाहिए!’ इसकी जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि ‘राज्य में छुट्टी के दिनों में भी कारोबार को चालू रखकर बरसात से पहले किसानों से कपास खरीद लिया जाएगा!’ उन्होंने अधिक जानकारी देते हुए बताया, कि ‘चंद्रपूर व नांदेड जिले के कुछ भागों में खरीदी के लिए जिनिंग फैक्टरी उपलब्ध नही होने के कारण, जिले की कपास खरीदी, पास के तेलंगाना राज्य की सिमा के जिनिंग फैक्टरी में होने वाली है!’ उन्होंने यह भी बताया, कि ‘महाराष्ट्र के मुख्य सचिव तेलंगाना के मुख्य सचिव से संपर्क कर इसके लिए व्यवस्था करने वाले हैं!’
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को मिली धमकी, सांताक्रुज पुलिस थाने में मामला दर्ज
कपास की भरी मात्रा में खरीदी के लिए जिनिंग फैक्टरियों में जगह कम पड़ रही हैं! ऐसे में जगह बनाने के लिए जिनिंग फैक्टरियों में जमा कॉटन शिड्स व बेल्स का भारी मात्रा में वहा से उठाये जाने वाला है! इसके लिए जिनिंग प्रोसेस फैक्टरी में जमा कॉटन के शिड्स को जल्द से निलाम किए जाने की तैय्यारी की जा रही है! इस निलामी के दौरान खरीदारों से शिड्स को उठाने के लिए दिए जाने वाला 15 दिनों के समय को घटाकर 10 दिनों का किया गया है! इसकी जानकारी उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने दी!
आप को बता दें, कि राज्य में 2019-20 के दरम्यान उत्पादित कुल 410 लाख क्विंटल कपास में से केंद्रीय कपास महामंडल एवं उनके माध्यम से कपास मार्केटिंग महासंघ द्वारा अबतक 188 लाख 17 हजार क्विंटल कपास खरीदा जा चुका है! निजी व्यापारियों ने लगभग 198 लाख क्विंटल कपास खरीदने से राज्य का कुल 386 लाख 17 हजार क्विंटल कपास की खरीदी पूर्ण हो गई है! इसमें अब 23 लाख 83 हजार क्विंटल कपास की खरीदी बाकी है साथ ही राज्य सरकार की ओर से बरसात के पहले एफएक्यु दर्जे का कपास सबसे पहले खरीदे जाने के लिए प्रबंध किए जा रहे हैं!
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री की अध्यक्षता में मंत्रालय मे आयोजित इस बैठक में सार्वजनिक बांधकाम मंत्री अशोक चव्हान वीडियो कॉन्फ़्रेंस द्वारा सम्मिलित हुए थे! साथ ही गृहमंत्री अनिल देशमुख, आरोग्यमंत्री राजेश टोपे, ऊर्जामंत्री नितीन राऊत, अल्पसंख्यक विभाग मंत्री नवाब मलिक, सामाजिक न्यायमंत्री धनंजय मुंडे, अन्य पिछड़ी जाति जनजाति एवं भुकंप पुनर्वसन मंत्री विजय वडेट्टीवार, दूध व पशुसंवर्धन मंत्री सुनील केदार, मदद व पुनर्वसन मंत्री संजय राठोड (वीडियो कॉन्फ़्रेंस), महिला व बालकल्याण मंत्री यशोमती ठाकूर (वीडियो कॉन्फ़्रेंस), मुख्य सचिव अजोय मेहता, मार्केटिंग विभाग के प्रधान सचिव अनुपकुमार, वित्त विभाग के प्रधान सचिव राजीव मित्तल, बखार महामंडल के अध्यक्ष दिपक तावरे, मार्केटिंग संचालक सुनिल पवार, केंद्रीय कपास महामंडल के अध्यक्ष, राज्य कपास मार्केटिंग महासंघ के व्यवस्थापकीय संचालक आदी उपस्थित रहे साथ ही जनप्रतिनिधी एवं वरिष्ठ अधिकारियों ने भी बैठक में भाग लिया!
पैसा बांट रहे हैं महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार, देखें आप के खाते में कितना आता है…
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.