महाराष्ट्र के रायगड जिले में तूफान से प्रभावित लोगों को सरकार ने किया नुकसान भरपाई का वितरण

नईम दळवी
महाराष्ट्र-
कोकण के रायगड जिले में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष एवं महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री बालासाहेब थोरात ने शनिवार को ‘निसर्ग’ चक्रवाती तूफान से प्रभावित इलाकों का दौरा किया! इस दौरान सरकारी अधिकारियों संग मदद कार्य का उन्होंने जायज़ा लिया और तूफान से हुए नुकसान पर प्रभावित परिवारों को सरकार की तरफ से भरपाई करते हुए, नए नियम के मुताबिक मदद की धन-राशि अदा की! साथ ही राज्य के कैबिनेट मंत्री बालासाहेब थोरात प्रभावित लोगों से मिलकर उनके मुश्किलों को जानने की कोशिस की!

उत्तर प्रदेश: सिद्धार्थनगर के हत्याकांड़ मामले में नया मोड, प्रियंका गांधी ने भेजा प्रदेश की डेलिगेशन टीम, लिया मौके का जायज़ा live news Please click on the link

Advertisements

आप को बता दें की, राज्य पर आए प्राकृतिक चक्रवात तूफान के कारण सबसे ज्यादा प्रभावित कोकण का भाग देखा गया है! यहां जनजीवन गड़बड़ा गया है! कईयों के घर टूट गए हैं तो कई परिवार बेघर हो गए हैं! तूफान के कारण बिजली के खंभे गीरने से यहां पिछले कई दिनों से लोग अंधेरे में दिन निकलने को मजबूर हो गये हैं! हालाकी सरकार इन इलाकों में राशन कार्ड धारकों को मुफ्त मिट्टी का तेल बांट रही है! मगर दिये के सहारे सारे काम होना यहां मुश्किल है!

महाराष्ट्र के चक्रवात तूफान से बाधित परिवारों को विपक्ष की ओर से सोलार लाईट का वितरण- भाजपा

राज्य की ‘महाविकास अघाड़ी’ सरकार ने प्रभावित इलाकों के लिए अच्छा फैसला करते हुए! लोगों के नुकसान पर नियम से बढ़कर मदद करने का फैसला सुनाया है! इसी कड़ी में राजस्व मंत्री बालासाहेब थोराट शनिवार को प्रभावित इलाकों का दौरा कर, नए नियमों के मुताबिक मदद की राशि लोगों को वितरित करते हुए देखे गए! इस दौरान उन्होंने कहा, कि ‘कोकण का भाग राज्य के लिए स्वर्ग की तरह है! तूफान के कारण बिखर चुके इस स्वर्ग को फिर से तैय्यार करने के लिए राज्य की सरकार पूरी कोशिश कर रही है!’

अब महाराष्ट्र में होगा सबसे कम दाम में कोरोना का टेस्ट – स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे

आप को बता दें की, मुश्किल में पड़े कोकण के परिवारों के साथ राज्यभर के किसानों को फिर से तैय्यार करने के लिए राज्य सरकार पूरी कोशिश कर रही है! चक्रवात तूफान के चलते जिन पक्के घरों का पूरा नुकसान हुआ है, उस परिवार को नए नियम के मुताबिक देढ़ लाख रुपए घर बनाने के लिए सरकार मदद कर रही है! साथ ही, जिन पक्के अथवा कच्चे घरों का कुछ हिस्सा (कम-से-कम 15 प्रतिशत) नुकसान हुआ है, ऐसे परिवारों को 15 हजार रुपए, नष्ट हो चुके झोपड़ी के लिए 15 हजार रुपए, मदद के तौर पर राज्य सरकार दे रही है!

महाराष्ट्र में नकली आर्मी ओफिसर को लोकल क्राईम ब्रांच ने किया गिरफ्तार, कई पदक और सम्मान चिन्ह बरामद

राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने दो दिन पहले, यानी बुधवार को तूफान से प्रभावित परिवारों के लिए अच्छी खबर देते हुए बताया कि ‘जिनके घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुके हैं! एसे परिवार को घर बनाने के अलावा परिवार के लोगों को कपड़े, बर्तन और किराए पर रहने के लिए प्रत्येक को 5 हजार के हिसाब से कुल 10 हजार रुपए सरकार मदद करने वाली है! साथ ही प्रभावित दुकान मालिकों और टपरी चालकों को नुकसान का 75 प्रतिशत, अधिकतम 10 हजार रुपए प्रदान करने का निर्णय सरकार ने लिया गया है! बारहमासी खेती के नुकसान पर प्रति हेक्टर 50 हजार के हिसाब से अधिकतम 2 हेक्टर यानी एक लाख रुपए की मदद मिलने वाली है!’

Maharashtra: राज्य में फिर से दुकानों को बंद कर ‘लॉकडाउन’ लगाए जाने की खबर अफवाह- मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे

महाविकास अघाड़ी की सरकार ने अपने वादे के मुताबिक प्रभावित लोगों को मदद की धन राशि अदा करती देखी जा रही है! यहां लोग तूफान से प्रभावित, तो हुए हैं, पर ऐसे में सरकार द्वारा किए जा रहे सराहनीय कार्य पर लोग प्रशंसा भी करते देखे जा रहे हैं! प्रकृतिक आपदा ने यहां लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है! पर लोगों को अब भरोसा होने लगा है, कि हम अकेले नही है, सरकार हर परिस्थिति में हमारे साथ खड़ी है! बालासाहेब थोरात के दौरे के समय भी कुछ लोग उनके सामने अपनी मुश्किलों को बेजिझक पेश करते देखे गए और मंत्री महोदय ने भी इल दौरान खुद से आम लोगों की बीच की दूरी को कम करते देखे गए! एक पूरानी कहावत है कि लोगों को अगर जानना है तो मुश्किल घड़ी में उसकी पहचान करों, एक सच्चा मित्र आप की मुश्किल घड़ी में आप के साथ ही होगा! फिल्हाल राज्य में तीन तिगाड़ी कही जाने वाली महाविकास अघाड़ी की सरकार सफल नेतृत्व करती देखी जा रही है!

Maharashtra: मंत्रियों को अंधकार में रखकर प्रस्ताव पास करने वाले संयुक्त सचिव का तबादला- खाद्य आपूर्ति विभाग


Discover more from  

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements
Scroll to Top

Discover more from  

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading