कृपाशंकर भट्ट
उ.प्र/सिद्धार्थनगर- भारत नेपाल सीमा पर दोनों देशों में फंसे मजदूरों के घर वापसी के लिए अब राहत भरी खबर है। मंगलवार 16 जून को भारत नेपाल सीमा के अलीगढ़वा बॉर्डर का निरीक्षण करने पहुँचे बस्ती जोन के आईजी आशुतोष कुमार ने बताया, कि ‘अब बॉर्डर और दोनो देशों के मजदूरों को न रोककर बल्कि उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराकर उन्हें उनके घर भेजने के लिए पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया गया है।’ अब किसी फसे हुए मजदूर को बार्डर पर नहीं रोका जाएगा। इसके लिए उन्होंने बताया, कि ‘बॉर्डर की यथास्थिति का जायजा लिया गया है, सब कुछ सामान्य है।’
YouTube पर अब बीना Advertising के video देख सकते हैं, सामने आई नई तकनीक please click And see how
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.