नितिन तोरस्कर
मुंबई- महाराष्ट्र में चक्रवर्ती तूफान का खतरा बढ़ गया है! ‘कोरोना’ वायरस के खिलाफ जंग के बीच मौसम ने अपना रुख बदलते हुए चक्रवर्ती तूफान का खतरा बढ़ा दिया है! केंद्र सरकार की ओर से मदद की पहल करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने आस-पास के राज्यों को महाराष्ट्र के लिए सतर्क रहने को कहा है! राज्य में NDRF के जवान तैनात! बृहन्मुंबई महानगर पालिका नें लोगों को आने वाली चक्रवर्ती तूफान की चेतावनी देते हुए, समुद्र किनारों से दूर रहने को कहा है! राजस्व मंत्री बाला साहेब थोराट ने जिलाधिकारियों संग बैठक लेते हुए, समुद्र किनारे बसे लोगों को सतर्क रहने को कहा!
आप को बता दें, कि मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र के पश्चिम समुद्री तटों पर 3 जून को तूफान आने का खतरा मंडरा रहा है! कुछ दिन पहले ही पश्चिम बंगाल में आए चक्रवर्ती तूफान ने तबाही मचा रखी है! वहां का जनजीवन तहस- नहस हो चुका है! ऐसे ही खतरे को महाराष्ट्र से बचाने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिए संवाद किया! अमित शाह और ठाकरे के बीच हुए वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग में अमित शाह ने बताया, कि ‘जरुरत पड़ने पर आस-पास के राज्यों को मदद के लिए कहा गया है, NDRF की टीम भी तैयार है!’
राज्य के मुख्यमंत्री अद्धव ठाकरे ने अधिकारियों संग बैठक लेते हुए बताया, कि ‘जरुरत पड़ने पर अधिक अस्पताल उपलब्ध कराने और वहां जनरेटर की सुविधा मुहैया कराने के निर्देश दिए गए हैं! खासकर बीजली विभाग के अधिकारियों को बीजली आपूर्ति खंडित नही होने की जवाबदेही सौंपी गई है! उसके लिए पहले से ही उपाय योजना किये जाने को कहा गया है! साथ ही पालघर और रायगड जिलों के कैमिकल कारखानों और परमाणु ऊर्जा परियोजना के आस-पास नजर रखे जाने को कहा गया है!
कांग्रेस अध्यक्ष एवं राजस्व मंत्री बाळासाहेब थोराट ने बताया, कि ‘बादलों से धोखा वाले इलाकों के जिलाधिकारियों संग जिलास्तरीय बैठक लेकर तूफान आने से पहले की तैयारी का जायज़ा लिया गया! वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिए तालुका प्रशासन के अधिकारियों को भी योग्य सूचना एवं उपाय योजना के निर्देश दिए गए हैं!’ उन्होंने बताया, कि ‘अरब सागर में निर्माण हो रहे चक्रवर्ती तूफान के खतरे को देखते हुए प्रशासन पूरे तरीके से तैयार हो गई है! कोकण के समुद्र किनारे वाले भागों मे NDRF की टीम तैनात की गई है! उनकी ओर से स्थानीय प्रशासन को साथ लेकर पूर्व तैयारी की जा रही है! समुद्र में पहले से जा चुके सभी बोटों को बंदरगाहों पर वापस बुला लिया गया है! समुद्र किनारे बसे लोगों को संतर्क रहने को कहा गया है!’
बृहन्मुंबई महानगर पालिका ने 3 जून को आने वाले चक्रवर्ती तूफान पर मुंबईकरों को चेतावनी देते हुए बताया कि ‘मुंबई के लिए महानगर पालिका की ओर से सभी तंत्र सतर्क और तैयार हो गए हैं! लोगों को समुद्र किनारों से दूर रहने को कहा गया है! झाड़ो के नीचे ना रुकें तूफान से पेड़ गिरने का खतरा है! लोगों को जरुरत के मुताबिक खयाल रखने और सतर्क रहने की अपील की गई है! महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बताया कि ‘मदद और बचाव कार्य के लिए राज्य के 16 NDRF की टीमों में, से 10 टीमों को तैनात किया गया है! बाकी NDRF की 6 आरक्षित टीमें मंत्रालय में 24 घंटे नियंत्रण कक्ष पर तैनात हैं! जो थल सेना, हवाई दल, नौसेना, भारतीय मौसम विभाग के साथ संपर्क बनाए हुए हैं!’
महाराष्ट्र पुलिस और लोगों के बीच कैसा रहा लॉकडाउन, राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने दिए जवाब
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Pingback: महाराष्ट्र 483 राशन दुकान निलंबित, 322 रद्द, 93 डिपाजिट जप्त- खाद्य आपूर्ति एवं ग्राहक संरक्षण मंत्री छ
Pingback: महाराष्ट्र में चक्रवर्ती तूफान के तबाही के बाद, दिल्ली में हो सकती है आंधी, ऑरेंज अलर्ट जारी - Indian Fastt