नितीन तोरस्कर
मुंबई- ‘कोरोना’ की महामारी के बीच देशव्यापी ‘लॉकडाउन’ ने लोगों में डर का माहौल पैदा कर दिया है! वायरस से संक्रमित लोगों की बढ़ती संख्या लोगों के बीच खौफ पैदा कर रही है! लेकिन इसकों मात देकर वापस लौटने वालों की संख्या भी कुछ कम नहीं है! इससे डर कर लोग कब तक अपने घरों में दुबके रहेंगे, अब समाज में लोगों को जागृक करने की जरुरत है! राज्य में शिक्षा व्यवस्था को लेकर शिवसेना विधायक सुनिल प्रभु ने स्कूलों को शुरु करने के लिए कहा है! उन्होंने लोगों के बीच के कोरोना के डर को खत्म करने के लिए इसे जरुरी बताया है!
शिवसेना विधायक, विधिमंडल मे पार्टी के गट नेता एवं मुबई के पुर्व महापौर सुनील प्रभू ने राज्य की शिक्षामंत्री वर्षा गायकवाड से विडीयो कॉन्फ़्रेंस के जरिए राज्य के स्कूल और कॉलेज शुरु करने के संदर्भ मे चर्चा की! उन्होंने जानकारी देते हुए बताया, कि ‘स्कूल और कॉलेज एक अगस्त से शुरु करने पर बच्चों को पढ़ाई के लिए 273 दिन मिलते है! इसमें 39 रविवार और 15 सार्वजनिक छूट्टी घटने पर 219 दिन ही स्कूल के लिये उपलब्ध होंगे! हर दिन बिना ब्रेक के साडे तीन घन्टों का स्कूल शुरु करने पर 767 घंटे मिलेंगे! इन समयों का सही से उपयोग हुआ तो, होम वर्क और प्रोजेक्ट पर ध्यान देने पर बच्चों का पाठ्यक्रम पुरा कर सकते है!’
मुंबई की सुरक्षा पर बनी नई संस्था, लोगों से जुड़ने की अपील- ‘सेव मुंबई’
उन्होंने कोरोना से निपटने के लिए लोगों को जागृक करने और जरुरी चीजों के मुहैये कराए जाने पर भी शिक्षामंत्री से चर्चा की! उन्होंने बताया, कि ‘मास्क, सेनिटायजर, हैंड़ वाश, थर्मा मिटर जैसे उपकरणो की सुविधा होनी जरुरी है!’ सुनिल प्रभु ने बताया, कि ‘कोरोना वायरस से लोगों के दिलों निर्माण हुए खौफ को खत्म करने के लिए राज्य में स्कूलों का खुलना बहोत जरुरी है!’
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.