नितिन तोरस्कर
मुंबई– महाराष्ट्र में निजी प्रयोगशालाओं में होने वाली ‘कोरोना’ की जांच अब से अधिकतम 2200 रुपयों तक ही लोगों से वसूल सकेंगे! इसकी जानकारी देते हुए शनिवार को राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि ‘निजी प्रयोगशालाओं में कोरोना की जांच के लिए 2200 रुपए से अधिक वसूला नही जाएगा और लोगों के घर तक जाकर सेंपल लेने वाले मामलों में अधिकतम 2800 रुपए ही वसूले जाएंगे! इस पर राज्य सरकार नें सर्वसामान्य अस्पतालों के हितों को ध्यान में रखते हुए शनिवार को फैसला लिया है!’
महाराष्ट्र में नकली आर्मी ओफिसर को क्राईम ब्रांच के अधिकारियों ने किया गिरफ्तार
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने अधिक जानकारी देते हुए बताया, कि ‘इस संदर्भ में स्वास्थ्य विभाग की ओर से चार सदस्यी समिति का गठन किया गया है! समिति द्वारा सरकार को दर निश्चित करने के लिए पेश किए रिपोर्ट के सिफारिश पर ‘कोरोना’ से संबंधित जांच के मामलों में दर निश्चित किया गया है!’
स्वास्थ्य मंत्री ने समिति के बारे में कहते हुए बताया कि ‘समय रहते समिति का गठन और समिति द्वारा रिपोर्ट पेश किए जाने से सामान्य लोगों को दिलासा मिलने वाला है!’ आप को बता दें कि, 2 जून को स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव डॉ. प्रदीप व्यास की अगुवाई में समिति का गठन किए जाने का जारी सरकारी आदेश प्रकाशित किया गया था! राज्य स्वास्थ्य गेरंटी सेवा सोसायटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. सुधाकर शिंदे की अध्यक्षता में शुल्क निश्चित किए जाने के लिए, समिति का गठन किया गया था! जिसमें स्वास्थ्य संचालक डॉ. साधना तायडे, मैडिकल शिक्षण व संशोधन विभाग के सहसंचालक अजय चंदनवाले, ग्रेंट सरकारी मैडिकल कालेज एवं अस्पताल के प्रोफेसर अमिता जोशी ने समिति के सदस्य के तौर पर काम किया है! इस समिति को रिपोर्ट पेश करने के लिए हफ्ते भर का समय दिया गया था! निर्धारीत समय पर समिति ने अपनी रिपोर्ट पेश कर सामान्य लोगों के लिए दिलासा देने की जानकारी स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने दी है!
कोरोना की जांच पर सबसे कम किमत महाराष्ट्र में वसूले जाने को लेकर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया, कि ‘राज्य के निजी प्रयोगशालाओं में कोरोना की जांच के लिए लोगों से 4500 रुपए वसूले जा रहे थे! साथ ही लोगों के घर जाकर सेंपल लेने में पीपीई किट के इस्तेमाल पर 5200 रुपए वसूले जा रहे थे! लेकिन अब समिति की गहनता से जांच और रिपोर्ट पेश करने के बाद जांच पर अधिकतम 2200 रुपए और घर जाकर जांच पर 2800 रुपए तक ही वसूले जाएंगे! इतनी कम किमत कोरोना की जांच पर पूरे देश में नही है! इसकी जानकारी राजेश टोपे ने दी! और कहा कि राज्य में दर निश्चित किए जाने से सामान्य लोगों को दिलासा मिलने वाला है!
उत्तरप्रदेश: सिद्धार्थनगर के दो परिवारों के बीच खूनी खेल, एक की मौत – live news please click
महाराष्ट्र में सर्वाधिक कोरोना की हुई जांच..
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने जांच के विषय में जानकारी देते हुए बताया, कि ‘वर्तमान में पूरे राज्य में 53 सरकारी और 42 निजी कुल 95 प्रयोगशालाओं में कोरोना को रोकने के लिए काम हो रहा है! अब तक इनमें 6 लाख 24 हजार 977 नमूनों की जांच की गई है! जिसमे 1 लाख 1 हजार 141 नमूने संक्रमण यानी 16.18 प्रतिशत पाए गए हैं!’ स्वास्थ्य मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया, कि ‘मुंबई में सर्वाधिक जांच किए किए गए हैं!’ उन्होंने यह भी बताया, कि ‘राज्य में आयसीएमआर के मार्गदर्शक सूचनांनुसार ही जांच की जा रही है!’
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.