YouTube पर बीना Advertisement के देख सकते हैं videos, सामने आई नई Technic

विशेष संवाददाता (IFT)
मुंबई-
सोशल मीडिया के सबसे बड़े प्लेटफार्म YouTube को दुनिया भर के लोग videos देखने और साझा करने के लिए, इस्तेमाल कर रहे हैं! ऐसे में लोगों को video के दौरान दिखाई जाने वाली Advertisement काफी परेशान करती है! लेकिन अब नई Technic के जरिए कोई भी आसानी से YouTube पर बीना Advertisement देख सकेंगें! हालाकि YouTube इसके लिए कोई नई Setting रेडी कर सकती है! पर अभी के लिए आप इस Technic का इस्तेमाल कर किसी भी तरह के Advertisement से छुटकारा पा सकते हैं! इसके लिए आप को किसी भी तरह का बदलाव या Application Download नहीं करना है! बस कुछ बताए जा रहे trick का इस्तेमाल कर आप बीना Advertisement के video देख सकेंगे!

मैग्नेटिक महाराष्ट्र 2.0, महाराष्ट्र सरकार एवं विदेशी कंपनियों के बीच 16 हजार करोड़ का निवेश समझौता

Advertisements

Social media प्लैटफॉर्म्स पर शेयर की गई यह Technic फिलहाल काम कर रही है लेकिन जल्द ही YouTube की ओर से इसे fix किया जा सकता है! 9to5 Google की रिपोर्ट के मुताबिक, किसी User ने रेडीट पर एक ट्रिक Post की है, जिसकी मदद से web browser में बिना किसी Advertisement के YouTube videos देखे जा सकते हैं! इसके लिए आपको केवल video के URL में छोटा सा बदलाव करना है! जिस video को आप बिना Advertisement के देखना चाहते हैं, उसका URL Copy कर Youtube.com के आखिर में एक्सट्रा पीरियड लगाना होगा! इसके बाद एंटर करते ही विडियो बिना किसी Advertisement के play होगा!

महाराष्ट्र में जुलाई से स्कूल खोलने का फैसला, सोमवार को हुई इसपर खास बैठक

इस Technic को आजमाकर देखा और इनकागनीटो मोड में एक विडियो को youtube.com के बाद डॉट (.) लगाकर play किया! यह trick काम कर रही है और ऐसा करने के बाद कोई Advertisement नही दिखाई देता है ना तो video से पहले और ना ही video के दौरान play हुआ! इसके अलावा बैनर या साइड Advertisement भी स्क्रीन पर नहीं दिखाई दिए! URL में केवल एक डॉट या पीरियड लगाकर video से Advertisement गायब किए जा सकते है और आराम से video देखा जा सकता है! YouTube की Advertising मशीन ऐसा क्यों कर रही है और यह trick कैसे काम करती है, इसपर कई बातें सामने आई हैं!

Coronavirus: मुंबई के दहिसर में भाजपा सांसद गोपाल शेट्टी के हाथों अस्पताल का उद्घाटन

रेडीट user यूनीकार्न4 सेल ने कहा कि websites अपना होस्टनेम नॉर्मलाइज करना भूल जाते हैं लेकिन कंटेंट फिर भी दिखता रहता है! होस्टनेम मैच ना होने की वजह से Advertisement नहीं दिखते लेकिन कंटेंट या video दिखता है! रेडीट पर 4000 से ज्यादा अपवोट्स मिलने के बाद हो सकता है, कि YouTube जल्द ही इसे fix कर दे लेकिन फिलहाल आप इस ट्रिक की मदद से बिना Advertisement ब्रेक के video देख सकते हैं! बता दें कि वर्तमान में video शेयरिंग प्लैटफॉर्म YouTube पर users को Advertisement परेशान करते हैं और Advertis free experience के लिए उन्हें Primium सर्विस का Subscription लेना होता है!

Maharashtra: सोमवार से मुंबई लोकल की हुई शुरुआत, सफर के लिए जारी किए Guideline


Discover more from  

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements
Scroll to Top

Discover more from  

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading