Tipu Sultan: टिपू सुलतान के नाम पर महाराष्ट्र में छिड़ी राजनैतिक जंग

Tipu Sultan के नाम पर एक मैदान के नामकरण को लेकर, कांग्रेस, शिवसेना और भाजपा के बीच छिड़ी राजनैतिक जंग साथ ही विश्व हिंदू परिषद ने राज्य के उद्धव सरकार का किया विरोध।

नितिन तोरस्कर (मंत्रालय प्रतिनिधि)
मुंबई-
 महाराष्ट्र (Maharashtra) के कैबिनेट मंत्री एवं कांग्रेसी नेता असलम शेख ने मलाड के एक मैदान का नाम टीपू सुल्तान (Tipu Sultan) के नाम पर रखने का फैसला किया है। इसका उद्घाटन 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर होने जा रहा हैं। हालांकि उद्घाटन के पहले ही यह मैदान विवादों में घिर गया। राज्य सरकार में विपक्ष में बैठी भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रवक्ता और विधायक राम कदम (Raam Kadam) ने असलम शेख (Aslam Shaikh) की खिंचाई करते हुए कहा, कि “राज्य के मुख्यमंत्री (Chef Minister) उद्धव ठाकरे (Uddhav Thakeary) हिंदुत्व के मुद्दे पर दूसरों को नसीहत दे रहे है। अब उनकी ही सरकार में मंत्री (Minister) मुंबई में टीपू सुल्तान (Tipu Sultan) के नाम से एक मैदान का लोकार्पण करने जा रहे हैं।”

राम कदम (Raam Kadam) ने कहा, कि “यह वही टीपू सुल्तान है, जिसने एक नहीं बल्कि हजारों हिंदुओं का कत्ल किया। हिंदुओं के मंदिर तोड़े, उन्हें प्रताड़ित किया। क्या महाराष्ट्र के हिंदुत्ववादी मुख्यमंत्री ऐसे शख्स के सम्मान में, उसके नाम पर मैदान का लोकार्पण बर्दाश्त करेंगे? वह भी महाराष्ट्र (Maharashtra) की भूमि पर।”

Advertisements

विश्व हिंदू परिषद का विरोध

महाराष्ट्र सरकार के इस फैसले का विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने भी विरोध किया है। विश्व हिंदू परिषद (VHP) के प्रवक्ता श्रीराज नायर (Shri Raaj Nayar) ने कहा, कि “हम असलम शेख (Aslam Shaikh) के इस कदम का विरोध करते हैं। अगर महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) इस फैसले पर रोक नहीं लगाती, तो हम इसका कानूनी रूप से विरोध करेंगे।” उन्होंने कहा, कि “देश भर में कई महापुरुष हुए हैं। उनमें से किसी के नाम पर भी इस मैदान का नामकरण किया जाना चाहिए। टीपू सुल्तान (Tipu Sultan) ने हिंदुओं का नरसंहार किया। ऐसे में उसके नाम पर मैदान का नाम नहीं रखा जाना चाहिए।”

शिवसेना का भाजपा पर आरोप

वहीं इस मामले पर मुंबई की महापौर (Mayor) एवं शिवसेना (Shivsena) की नेता किशोरी पेडनेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर दोहरी रणनीति अपनाने का आरोप लगा रही हैं। उन्होंने कहा, कि “साल 2013 में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने गोवंडी में एक पार्क का नाम टीपू सुल्तान (Tipu Sultan) के नाम पर रखा था। अब जब मुंबई (Mumbai) के मलाड (Malad) इलाके में एक और मैदान का नाम टीपू सुल्तान (Tipu Sultan) के नाम पर रखा जा रहा है तो भारतीय जनता पार्टी (BJP) इसका विरोध क्यों कर रही है।” उन्होंने कहा, कि “इस बात से भाजपा (BJP) का दोगलापन पता चलता है।”

कौन हैं टीपू सुल्तान?

टीपू सुल्तान (Tipu Sultan) को देश में शेर-ए-मैसूर का खिताब हासिल है। वह भारतीय इतिहास के चर्चित योद्धा हैदर अली (Haider Ali) के पुत्र थे। पिता की मौत के बाद टीपू सुल्तान (Tipu Sultan) ने मैसूर (Maysoor) की कमान अपने हाथों में ले ली थी। टीपू सुल्तान (Tipu Sultan) ने महज 18 वर्ष की उम्र में अंग्रेजो के खिलाफ अपना पहला युद्ध जीता था। दोनों पक्षों में इस युद्ध में के बाद 1784 में मेंगलुर (Mangloor) की संधि हुई थी।


Discover more from  

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements

Discover more from  

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Scroll to Top