Suspicious Boat At Arabian Sea: मुंबई के नजदीक अरब सागर में एक संदिग्ध बोट देखी गई है. गश्ती दल के रोकने पर ये आगे की तरफ जाने लगी। इसका पीछा किया जा रहा है।
डिजिटल डेस्क (indian fasttrack news Network)
मुंबई के नज़दीक अरब सागर में संदिग्ध बोट देखी गई है। बताया जा रहा है कि ये बोट भारतीय ही है, लेकिन पेट्रोलिंग के दौरान जब उसे रोकने की कोशिश की गई तो बोट चालक उसे लेकर आगे की तरफ जाने लगा। इस बोट का पीछा किया जा रहा है। ये जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से सामने आई है। इस बारे में नेवी और कोस्ट गार्ड को भी सूचना दे दी गई है।
Suspicious Boat Seen In Arabian Sea

रोकने पर भी भागने की कोशिश
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बॉम्बे हाई से 50 नॉटिकल मील पर एक संदिग्ध बोट दिखी है। सूत्रों के मुताबिक बोट इंडियन ही है, लेकिन संदिग्ध बोट जब एजेंसियों की रडार पर आई और उसे रोकने की कोशिश की गई। पेट्रोलिंग टीम के बोट को रुकने का इशारा करने पर उसे चला रहा शख्स उसे लेकर समंदर में आगे की तरफ जाने लगा। ये देख पेट्रोलिंग टीम उसका पीछा करने लगी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस घटना की पुष्टि की है। नेवी और कोस्ट गार्ड को भी सूचित किया गया है।
आप को बता दें, कि पिछले साल भी अगस्त के महीने में महाराष्ट्र के रायगढ़ में हथियारों से भरी एक नाव मिली थी। इसमें से तीन एके 47 के साथ कुछ गोलियां और बाकी हथियार भी बरामद किए गए थे। तब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे देवेंद्र फडणवीस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए जानकारी देते हुए बताया था कि ये नाव ऑस्ट्रेलिया की एक महिला की है, जो खराब होने के बाद बहकर भारत के तट पर आ गई है। जब कि महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में हरिहरेश्वर समुद्र तट के पास AK 47 सहित कई हथियार व कारतूस मिलने से राज्यभर में हड़कंप मच गया था।
अरब सागर में संदिग्ध बोट, भारतीय नौसेना
पुलिस समेत कई एजेंसियां मौके पर पहुंच कर जांच की गई, रिपोर्ट के मुताबिक नाव ओमान सिक्योरिटी की स्पीड बोट थी। हालांकि बोट में कोई आदमी नहीं था। बोट बहते हुए भारत आई गई थी। आमतौर पर इस इलाके में पाकिस्तानी नाव मिलने की आशंका रहती है, जिससे जासूसी की जाती है। हालांकि इस मामले में ऐसा कुछ भी निकल कर सामने नहीं आया। लेकिन वर्तमान में जीस जहाज का पीछा किया जा रहा है। वह भी भारतीय है तो नाविक रुके बगैर बीच समुंदर में बोट को लेकर कहां भागे जा रहा है?
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Pingback: कहीं आप के पैन और आधार पर फर्जी कंपनी तो नहीं ? खुलासा