सुरेंद्र राजभर
ठाणे– नवघर पुलिस स्टेशन में कार्यरत 38 वर्षीय पुलिस हवलदार अमित एकनाथ पाटील को ठाणे जिला एन्टी करप्शन ब्यूरों (Thane Anti Corruption Bureau) के अधिकारीयों ने अपने दो एजंटों के जरिए तम्बाकू और गुटखा बिक्री करने वाली महिला से 16 हजार की रिश्वतखोरी के जुर्म में गिरफ्तार किया है। मामले में 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पुलिस के एजंट 28 वर्षीय राकेश मिश्रा को रंगेहाथ धर दबोचा गया। दूसरा एजंट संजय यादव फरार होने में कामयाब रहा।
शिकायतकर्ता महिला भाड़े पर जनरल स्टोर चालक है। वह गुटखा, तम्बाकू बिक्री का कार्य कर रही थी। लेकिन पिछले कुछ दिनों से उसने गैरकानूनी काम को बंद कर दिया। लेकिन पुलिस हवलदार की ओर से वर्तमान और पिछले महीने की रकम १६ हजार अर्थात आठ हजार प्रति माह घूस की मांग की जा रही थी। इसको लेकर महिला ने 27 मार्च को दिल्ली शहर के एंटी करप्शन ब्योरो से संपर्क किया।
गैरकानूनी कामकाज और पुलिस की सेटिंग
जांच में ठाणे एंटी करप्शन ब्यूरों (Thane Anti Corruption Bureau) के पुलिस अधीक्षक सुनिल लोखंडे ने गैरकानूनी कामकाज और पुलिस की सेटिंग पर बताया, कि शिकायतकर्ता से पुलिस हवलदार ने डायरेक्टर पैसों की डिमांड की थी। शिकायतकर्ता द्वारा पैसों की व्यवस्था के लिए समय मांगने पर अपने एजंटों का हवाला देकर आगे की बातचीत उनसे करने को कहा गया था। बारगेनिंग के बाद सौदा दस हजार में तय हुआ।
गैरकानूनी कामकाज और पुलिस की सेटिंग मामले में दस हजार रुपए लेते समय अमित राकेश मिश्रा को गिरफ्तार किया गया वहीं बाद में पुलिस हवलदार अमित एकनाथ पाटील को भी गिरफ्तार कर मामले का और अधिक तहकीकात के लिए नवघर पुलिस के हवाले कर दिया गया। मामले में तीसरा आरोपी संजय यादव फरार बताया, जा रहा है फिलहाल पुलिस इसकी खोज कर रही है।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Pingback: मुंबई में नरबलि का मामला गरमाया! - Indian Fasttrack (Electronic Media)
Pingback: मुंबई में नरबलि का मामला गरमाया indian fasttrack news
Pingback: Mumbai Local Train: दहिसर और बोरीवली के बीच ट्रेन सेवाएं प्रभावित