इस्माईल शेख
मुंबई- पुलिस को अपने मुखबिरों के जारिए यह जानकारी मिली कि महाराष्ट्र के महाबलेश्वर से कुछ लोग बाघ की खाल और पंजे के नाखून बेचने के लिए बोरीवली पश्चिम स्थित एलआयसी ग्राउंड में कुछ लोग आने वाले हैं। बाघ के खाल और नाखूनों के साथ तीन तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
एमएचबी कॉलोनी पुलिस स्टेशन के 37 वर्षीय पुलिस कर्मचारी संदीप आनंदराव परीट की फरियाद पर गौर करते हुए डिटेक्शन के पुलिस उप निरीक्षक अखिलेश बोंबे ने पुलिस निरीक्षक सचिन शिंदे और वरिष्ठ पुलिस निरीक्षा सुधीर कुडालकर को इसकी जानकारी दी। इसको लेकर वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुधार कुणाल करने मुंबई परिमंडल 11 के पुलिस उपायुक्त अजय कुमार बंसल से कार्रवाई के लिए निर्देश की मांग की गई। जिसको देखते हुए गुप्तचर की जानकारी पर जांच कर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
इसे भी पढ़ें :- मुंबई की कांदिवली में शिवसेना शिंदे गुट का पोस्टर विवाद ..
मुंबई में बाघ की खाल और पंजे की तस्करी ..
एमएचबी पुलिस थाने की वर्ष पुलिस निरीक्षक सुधीर कुडालकर के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक सचिन शिंदे (क्राइम) सहायक पुलिस निरीक्षक भालचंद्र शिंदे, क्राईम डिटेक्शन अधिकारी पुलिस उप निरीक्षक अखिलेश बोंबे, हवालदार प्रवीण जोपळे, संदीप परीट, सिपाही प्रशांत हुबळे, गणेश शेरमाळे की एक स्पेशल टीम गठित कर जाल बिछाया गया और मिली गुप्त जानकारी के मुताबिक आए हुए तीनों बदमाशों को रंगे हाथ हिरासत में लिया गया।
पुलिस ने बताया, कि महाराष्ट्र के सातारा जिला महाबलेश्वर तालुका से तस्करी के आरोप में गिरफ्तार 30 वर्षीय सुरज लक्ष्मण कारंडे, 35 वर्षीय मोहसीन नजीर जुंद्रे और 36 वर्षीय मंजूर मुस्तफा मानकर को गु.र.क्र.487/2023 में भारतीय दंड संहिता की धारा 9, 39(3), 44, 48(अ), 49(ब) के साथ ही 51 वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से काली और पीली धारीदार बाघ को छिलकर निकला हुआ कठोर और सूखी खाल और बाघ के पंजे के 12 नाखून जब्त की गईं है। जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार मूल्यांकन 10 लाख 60 हज़ार रुपये के आसपास बताई जा रही है। पुलिस के पास जब तक ख़ान की लंबाई 114 सेंटीमीटर और चौड़ाई 108 सेंटीमीटर बताई गई है।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Pingback: Mumbai Airport: एक ही दिन 250 फ्लाइट्स की उड़ानें रद्द रहेंगी; असली कारण क्या है? - Indian Fasttrack (Electronic Media)
Pingback: Mumbai: ईद मिलाद उन नबी का जश्न एक दिन बाद मनाने का ऐलान