Sextortion: लड़कियों को ब्लैकमेल करने वाला 19 साल का युवक गिरफ्तार

Social Media Blackmail: 10वीं की पढ़ाई अधूरी छोड़कर गांधीनगर में एक सर्जिकल मास्क बनाने वाली कंपनी में काम करने वाले 19 साल के युवक ने अब तक सोशल मीडिया के 39 महिलाओं को निशाना बनाया।

इस्माईल शेख
मुंबई-
अंटॉप हिल पुलिस ने एक 19 वर्षीय युवक को सेक्सटॉर्शन (Sextortion) के मामले में गिरफ्तार किया है। यह युवक सोशल मीडिया पर महिलाओं के ग्रुप में किसी तरह जुड़ जाता और वहां से महिलाओं के फोटो डाउनलोड कर, उनकी तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ करने के बाद उन महिलाओं का अश्लील वीडियो बनाया करता था। बाद में उन महिलाओं को ब्लैकमेल कर पैसे की डिमांड करता था। जिसके चलते उनमें से कुछ महिलाओं ने आत्महत्या करने की कोशिश भी की।

//indian-fasttrack.com/2023/03/05/a-total-of-eight-illegal-streets-occupied-in-the-passage-of-the-building
Indian Fast track News

जुलाई 2022 में, मुंबई के अंटॉप हिल के एरिया में कई पीड़ित महिलाओं ने सार्वजनिक अपमान से बचाने के लिए स्थानीय पुलिस से संपर्क किया। उनकी शिकायत के मुताबिक, किसी ने उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किए गए फोटो को मॉर्फ करके अश्लील वीडियो क्लिप बनाई थी। वो बदमाश महिलाओं को वीडियो वायरल करने की धमकी देता था और उसे डिलीट करने के लिए 500 से 4000 रुपये की मांग करता था।

Advertisements
Sextortion, social Media Blackmail, Indian, fasttrack News, live, मुंबई पुलिस, लड़कियों को ब्लैकमेल,
प्रतिकारात्मक Social Media की तस्वीर

Sextortion के मामले में युवक गिरफ्तार

गांधीनगर में एक सर्जिकल मास्क बनाने वाली कंपनी में काम करने वाले 19 वर्षीय युवक ने 10वीं की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी। मुंबई और गांधीनगर पुलिस के अनुसार, उसकी पहचान आदित्य प्रशांत के रूप में हुई है। जिसने कथित तौर पर 39 महिलाओं को अपना निशाना बनाया। जबकि उन पीड़ित महिलाओं में से कई ने बोलने से परहेज कर दिया। इनमें से 22 महिलाओं ने आगे आकर पुलिस में प्राथमिकी दर्ज की। अंटॉप हिल पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक नासिर कुलकर्णी ने कहा, कि उनमें से कुछ महिलाएं आत्महत्या करने की कगार पर थीं।

Social Media Blackmail

कुलकर्णी ने कहा, कि गिरफ्तार आरोपी एक समुदाय-आधारित सोशल मीडिया ग्रुप में प्रवेश करने के बाद, उसने महिला यूजर्स की तस्वीरों को मॉर्फ करके डीपफेक वीडियो बनाकर उन्हें निशाना बनाना शुरू कर दिया। चार्जशीट दायर की जा चुकी है और प्रशांत अभी जमानत पर बाहर है। कुलकर्णी ने कहा, कि प्रशांत पर आईटी एक्ट और भारतीय दंड संहिता की धारा 67 ए के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Live News On Indian fast track (Electronic Media)

Discover more from  

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements

Discover more from  

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Scroll to Top