SBI स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया से पैसे निकालना हुआ कितना महंगा

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI ‘स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया’ में बचत खाता (सेविंग) धारकों को अब 4 बार से ज़्यादा पैसे निकालने के लिए GST सहित अतिरिक्त शुल्क देना पड़ेगा।

समाचार के मुताबिक़ ‘बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट एकाउंट’ ग्राहक हर महीने अपने बैंक खाते से केवल 4 बार ही निशुल्क लेन-देन कर सकेंगे। इसके अलावा इन खाता धारकों को साल में 10 पन्नों के चेकबुक के अलावा अगर और चेक की ज़रूरत हुई, तो उसके लिए भी अलग से पैसा देना होगा।

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) ने इन सेवाओं को ‘एडिशनल वैल्यु एडेड सर्विसेज’ की कैटगिरी में रखा है और इसके लिए ग्राहकों से 15 रुपये से 75 रुपये तक वसूले जाएंगे। बचत खाता धारकों के लिए गैरवित्तीय लेन-देन और पैसा भेजने या मंगवाने की सुविधा बैंक शाखाओं (ब्रांच) एटीएम (ATM) सीडीएम (CDM) (कैश डिस्पेंसिंग मशीन) पर निशुल्क उपलब्ध रहेगा।

Advertisements

एसबीआई (SBI) ने कहा है कि बैंक शाखाओं (ब्रांच), एसबीआई (SBI) या किसी अन्य बैंक के एटीएम (ATM) से केवल 4 बार ही नकद निशुल्क निकाले जा सकेंगे, लेकिन इसके बाद पांचवीं बार से नकद निकालने पर 15 रुपये और GST (कर) अतिरिक्त वसूला जाएगा।

इसके साथ ही SBI ने यह भी बताया, कि एक वित्तीय वर्ष में दस पन्नों का चेकबुक निशुल्क दिया जाएगा और उसके बाद दस पन्ने का चेकबुक जारी करने पर खाता धारकों को 40 रुपये और GSI तथा 25 पन्नों के चेकबुक के लिए 75 रुपये और GST का भुगतान करना होगा।

SBI ने यह भी बताया, कि ‘इमर्जेंसी पड़ने पर दस पन्ने के चेकबुक के लिए 50 रुपये और GST का शुल्क तय किया गया है।’ हालांकि स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) ने इस मामले में यह भी कहा, कि ‘वरिष्ठ नागरिकों को चेक बुक सुविधा निशुल्क मिलेगी।’

साधारण सेविंग्स बैंक डिपॉजिट एकाउंट

साधारण सेविंग्स बैंक डिपॉजिट एकाउंट एक सामान्य बचत खाता होता है जो कोई भी व्यक्ति वैध केवाईसी दस्तावेज़ों की मदद से खोल सकता है। ऐसे बैंक खाते समाज के उस तबके के लोग खोलते हैं जिन्हें बिना किसी खर्चे के पैसे बचाने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।

इसी साल IIT मुंबई की एक स्टडी में ये बात सामने आई है, कि स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने साल 2015 से 2020 की अवधि के दौरान ‘साधारण सेविंग्स बैंक डिपॉजिट एकाउंट’ के लगभग 12 करोड़ खाता धारकों से सर्विस चार्ज के नाम पर 300 करोड़ रुपये वसूले है। स्टडी में यह भी कहा गया है, कि हर बार पैसे निकालने के लिए साधारण सेविंग्स बैंक डिपॉजिट एकाउंट के खाता धारकों से 17.70 रुपया का शुल्क लेना वाजिब नहीं लगता है।

इसी स्टडी में ये बात भी सामने आई कि भारत के दूसरे सबसे बड़े सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक ने इस अवधि में साधारण सेविंग्स बैंक डिपॉजिट एकाउंट के 3.9 करोड़ खाता धारकों से सर्विस चार्ज के नाम पर 9.9 करोड़ रुपये लिए हैं। जब कि साधारण सेविंग्स बैंक डिपॉजिट एकाउंट के खातों पर सर्विस चार्ज लगाने का निर्णय रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के दिशा निर्देशों के तहत किया जाता है।


Discover more from  

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements

Discover more from  

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Scroll to Top