वी. बी. माणिक
आज़मगढ़- उत्तर पूर्व रेलवे के आज़मगढ़ रेलवे स्टेशन पर तैनात रेल सुरक्षा बल के निरीक्षक रमेश चन्द्र मीना दलालो के मसीहा बन गये है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फर्जी नाम के आधार पर मई जून की उत्तरप्रदेश से मुंबई आने के लिए टिकट की काला बाज़ारी बड़े पैमाने पर चलाई जा रही है।
फर्जी टिकट बुकिंग…
गोदान एक्सप्रेस की बुकिंग अभी से की जा चुकी है, जो अधिकांश फर्जी नाम पर है। इसी टिकट के आधार पर आज़मगढ़ में बैठा दलाल माफिया कामरान फर्जी आधार कार्ड बनाकर, हर टिकट 3000 रुपये की वसूली करता है। जिसमे निरीक्षक रमेश मीना का पूरा आशीर्वाद प्राप्त है! फोन द्वारा मीना से बात करने पर मीना अनभिज्ञ बन जाता है।
कुछ नहीं कर सकते..
क्या कर रहे है ? सीनियर डीएससी और आईजी क्यों नही मीना पर कार्रवाई करते? मीना की वसूली बड़े पैमाने पर चल रही है। मीना सारी जानकारी टिकट माफिया कामरान को देता है और कामरान चैलेंज करता है, कि आरपीएफ और पुलिस हमारा कुछ नही उखाड़ सकती। क्या मीना इस पर कार्रवाई करेंगे या कामरान को आशीर्वाद देते रहेंगे ?
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Pingback: आरपीएफ ने हत्यारे को धर दबोचा - Indian Fasttrack (Electronic Media)
Pingback: कल्याण का चेकिंग स्टाफ मुफ्त की चाय पर आश्रित - Indian Fasttrack (Electronic Media)