रेल के भीतर केन्टिन चलाने वाले अपनी मनमानी करते नजर आ रहे हैं। समझाने पर अपने साथियों के साथ मिलकर गुंडागर्दी पर उतारू हो जाते हैं।
वी. बी. माणिक
मुंबई– बनारस से लोकमान्य तिलक टर्मिनस के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 12168 में रविवार 30 अप्रैल को छिवक़ी रेलवे स्टेशन पर पैंट्री कार के मैनेजर राजकुमार द्वारा केन्टिन में अवैध तरीके से लोकल ब्रांड का पानी चढ़ाया जा रहा था जिस पर एक स्थानीय पत्रकार द्वारा वीडियो बनाया गया और आईआरसीटीसी से शिकायत करने की बात कही। तो पेंट्रीकार के मैनेजर राजकुमार ने स्थानीय पत्रकार से अभद्रता की और अपने 10 से 12 वेन्डर साथियों के साथ गाली गलौज करते हुए पत्रकार को जबरन ट्रेन के पेंट्रीकार में बैठाने की कोशिश की।
इस मंज़र को देखने वाले यात्रियों द्वारा विरोध किया गया तो पेंट्री कार मैनेजर राजकुमार और भी अभद्र गाली गलौज करने लगा। लोग बताते हैं कि इस पूरे वाकये का रिकार्ड रेलवे स्टेशन पर लगे सी सी टी वी कैमरे में कैद हो गया है। पत्रकार द्वारा तत्काल इसकी शिकायत आई आर सी टी सी के ग्रुप मैनेजर राहुल हिमालयन से की गई।

केन्टिन वालों की गुंडागर्दी..
शिकायत पर उन्होंने तत्काल कार्यवाही का आश्वासन दिया साथ ही ट्रेन नम्बर 12168 के वेंडर नीलम रेस्टोरेंट के मालिक हेमन्त शुक्ला को भी फोन पर जानकारी दी। लेकिन उन्होंने कोई कार्यवाही न करके सिर्फ ये कहा कि पेंट्रीकार मैनेजर राजकुमार की पहले भी काफी शिकायत है उसको बाहर निकलता हूँ। लेकिन खबर लिखे जाने तक कोई कार्यवाही नही हुई। लगता है पेंट्रीकार मैनेजर राजकुमार ट्रेन से अवैध रूप से पैसा कमा कर मालिक की जेब भरता है इसलिए कार्यवाही नही की जाती।
गाडियों में ज्यादा भीड़ होने के कारण पेंट्रीकार में आज कल यात्रियों को बैठा कर भी खूब पैसा कमाया जाता है और रेलवे द्वारा इसकी जाँच भी नही की जाती शायद रेल प्रशासन द्वारा पेंट्रीकार वालो को अभयदान दे दिया जाता है। शायद कह दिया गया हो कि कुछ भी करो कुछ भी बेचो किसी भी रेट पर कोई कार्यवाही नही होने वाली l
इस तरीके की मनमानी ट्रेनों में अक्सर देखी जाती है पर कार्यवाही के नाम पर आई आर सी टी सी द्वारा आँख मूंद लिया जाता है। जबकि रेलवे बोर्ड का स्पस्ट निर्देश है कि ट्रेनों के पेंट्रीकार में रेलनीर के अलावा कोई पानी नही बेचा जाएगा यदि कोई पकड़ा गया पेनाल्टी के साथ कार्यवाही भी की जाएगी पर शायद ट्रेन नम्बर 12168 में सब कुछ राम भरोसे ही चल रहा है । अब देखना ये है कि इस खबर का संज्ञान ले कर आई आर सी टी सी नीलम पर कोई कार्यवाही करता है या सब कुछ नियति के भरोसे ही चलता रहेगा।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.