मुंबई में फिर एक बार हुआ मराठी भाषा को लेकर विवाद, बीच सड़क पर लड़की को किया परेशान: Video Viral

मुंबई की सड़कों पर एक बार फिर से मराठी भाषा को लेकर विवाद शुरू हो गया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो ने हड़कंप मचा दिया। जिसमें मराठी ना बोलने पर एक लड़की को बीच सड़क पर एक युवक धमका रहा था। Once again there was a dispute over Marathi language in Mumbai, a girl was harassed on the road: Video Viral

मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई शहर में एक बार फिर मराठी भाषा को लेकर विवाद होने शुरू हो गए हैं। कहीं कोई पिज्जा डिलीवरी बॉय को मराठी के नाम पर परेशान करते हुए मुफ्त का पिज़्ज़ा हथिया ले रहा है तो कहीं बीच सड़क पर एक लड़की को मराठी के नाम पर लताड़ रहा है। जबकि देश या राज्य का कानून इसका समर्थन नही करता। एक तरफ देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने की अपील कर रहा है तो दूसरी तरफ मुंबई जैसे आधुनिक शहर में जात-पात, धर्म और भाषा को लेकर लोग विवाद खड़ा कर रहे हैं। Once again there was a dispute over Marathi language in Mumbai, a girl was harassed on the road: Video Viral

रफ्तारभरी जिंदगी

मुंबई की रफ्तारभरी ज़िंदगी में एक बार फिर भाषा बहस का मुद्दा बन गई है। हाल ही में एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हुआ है, जिसमें एक युवक बीच सड़क पर एक लड़की को केवल इसलिए अपशब्द कहता और डराता-धमकाता नजर आ रहा है क्योंकि वो मराठी भाषा में बात नहीं कर रही थी। दिलचस्प बात तो ये है कि ये वीडियो उस घटना के कुछ ही दिनों बाद सामने आया है, जिसमें एक कपल ने पिज्जा डिलीवरी एजेंट को मराठी में बात करने की शर्त पर भुगतान देने से इनकार कर दिया और मुफ्त का पिज़्ज़ा रख लिया। Once again there was a dispute over Marathi language in Mumbai, a girl was harassed on the road: Video Viral

Advertisements

मराठी में बात करने की जबरदस्ती

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक सड़क पर खड़ी एक युवती पर सिर्फ इसलिए आग-बबूला हो जाता है क्योंकि वो मराठी में बात नहीं कर रही थी। युवक उसे आक्रामक लहजे में धमकाता है, उसकी भाषा पर सवाल उठाता है और उसके मूल राज्य के बारे में जानने की कोशिश करता है। इस पर लड़की शांत लेकिन स्पष्ट जवाब में कहती है कि मुझे मराठी नहीं आती। यह सूनते ही युवक का बर्ताव और उग्र हो जाता है, लड़की उसे कहती है कि वो महाराष्ट्र में रहती है और यहां उसका खुद का घर है। Once again there was a dispute over Marathi language in Mumbai, a girl was harassed on the road: Video Viral

सोशल मीडिया पर मचा बवाल

वीडियो को @AshishGupta325 नाम के एक्स (पूर्व ट्विटर) यूजर ने शेयर किया था, जो अब लाखों व्यूज बटोर चुका है। बाकी यूज़र्स इस वीडियो को लेकर बुरी तरह बंट गए हैं। जहां एक यूजर ने लिखा- “मैं पुणे में खुद ऐसी स्थिति झेल चुका हूं। स्थानीय भाषा थोपना बिल्कुल गलत है।” वहीं एक और यूजर ने कहा कि “महाराष्ट्र अब बाहरी लोगों से तंग आ चुका है, चाहे वो मराठी सीख भी लें, फिर भी हम नहीं चाहते कि वे यहां रहें।” Once again there was a dispute over Marathi language in Mumbai, a girl was harassed on the road: Video Viral

Mumbai: BMC नाला सफाई की निगरानी के लिए बनेगा वॉर रूम

केस दर्ज करने की अपील

एक मराठी यूजर ने लड़की का समर्थन करते हुए कहा कि “मैं खुद मराठी हूं, लेकिन इस मामले में मैं लड़की के साथ हूं। ये वही लोग हैं जो कभी महाराष्ट्र से बाहर नहीं गए।” एक अन्य ने लिखा, कि “लड़की उस मराठी युवक के खिलाफ केस दर्ज करा सकती है, ये सीधा भाषाई उत्पीड़न है।” Once again there was a dispute over Marathi language in Mumbai, a girl was harassed on the road: Video Viral

कहां और कब का है वीडियो ?

हालांकि ये वीडियो कहां और कब का है, इसकी अब तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन जिस तरह से ये वायरल हुआ है और लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं, उसने एक बार फिर महाराष्ट्र में भाषा को लेकर असहिष्णुता की बहस को हवा दे दी है। Once again there was a dispute over Marathi language in Mumbai, a girl was harassed on the road: Video Viral


Discover more from  

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements
Scroll to Top

Discover more from  

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading