इस्माईल शेख
महाराष्ट्र– नाशिक शहर के नंदुरबार एन्टी करप्शन ब्यूरो ने एक ऐसे सरकारी कर्मचारी को रिश्वत स्विकारते हुए गिरफ्तार किया है! जो पिछले दिनों ही रिश्वतखोरी के जूर्म में गिरफ्तार हुआ था ! जीसने जैसे-तैसे मामले के सूलझते ही नौकरी पर बहाली के बाद फिर से अपनी रिश्वतखोरी की दुकान खोल ली! इसकी शिकायत लगातार एन्टी करप्शन ब्यूरों को प्राप्त हो रही थी!
आखिरकार पुलिस अधीक्षक एन्टी करप्शन ब्यूरों नाशिक परिक्षेत्र सुनील कडासने तथा एन्टी करप्शन ब्यूरों नाशिक परिक्षेत्र अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निलेश सोणवने के मार्गदर्शन में 27 जनवरी 2021 को नंदुरबार एन्टी करप्शन ब्यूरों के पुलिस उप अधिक्षक शिरीष जाधव की निगरानी में पुलिस निरिक्षक जयपाल अहिररराव ने अपनी टिम के साथ जाल बिछाकर आरोपी 50 वर्षीय तलाठी कार्यालय के वर्ग 3 सरकारी अधिकारी जयसिंग गुंजार्या पावरा को रिश्वत की रकम के साथ दुबारा गिरफ्तार किया !
बहाली के बाद वही खेल
आप को बता दें कि इससे पहले 12 मार्च 2018 को ऐसे ही रिश्वतखोरी के आरोप में जयसिंग को गिरफ्तार किया गया था! जिसने अपनी वापस बहाली के बाद वही खेल शुरू कर दिया! ताज़ा मामले के मुताबिक, नंदुरबार जिले के नवापूर का रहनेवाला 30 वर्षीय शिकायतकर्ता अपनी खेती की ज़मीन का सातबारा उतारा (सरकारी दस्तावेज) पर अपने पिता के नाम में गड़बड़ी को लेकर तलाठी कार्यालय पर निवेदन किए हुए था! यहां तलाठी ऑफिस में तैनात वर्ग 3 के अधिकारी जयसिंग से इसकी मुलाकात हुई जिसने शिकायतकर्ता से रिश्वत की मांग की !
रिश्वत की रकम
शिकायतकर्ता द्वारा इसकी सूचना नंदुरबार एन्टी करप्शन ब्यूरों को प्राप्त होते ही जरूरी पंच और साक्षीदारों के साथ शिकायतकर्ता को मंड़ल अधिकारी कार्यालय, खांडबारा तालुका नवापूर भेजा गया जहां 20 जनवरी 2021 को आरोपी ने पंच और साक्षीदारों के समक्ष शिकायतकर्ता से सरकारी काम के एवज में 1500 रुपयों की डिमांड की! शिकायतकर्ता और आरोपी के बीच तय मुद्दत के बाद, गणतंत्र दिवस के दूसरे ही दिन बुधवार 27 जनवरी को सभी के समक्ष रिश्वत की रकम 1500 रुपये स्विकार कर ली! जिसवक्त यहां रिश्वतखोरी का खेल चल रहा था एन्टी करप्शन ब्यूरों के तैनात कर्मचारियों ने वारदात के फोटोग्राफ्स भी खिंच लिए!
आरोपी 50 वर्षीय जयसिंग गुजार्या पावरा को गिरफ्तार कर लिया गया है! इस प्रक्ररण को उजागर करने के लिए नंदुरबार एन्टी करप्शन ब्यूरों की ओर से पुलिस उप अधीक्षक शिरीष जाधव की निगरानी में पुलिस निरिक्षक जयपाल अहिररराव ने एक टिम का गठन किया, जिसमें हेड कॉन्सटेबल महाजन, हेड कॉन्सटेबल गुमाणे तथा हेड कॉन्सटेबल एवं चालक मनोहर बोरसे, पुलिस नाईक दीपक चित्ते, मनोज अहिरे, संदीप नावडेकर, अमोल मराठे, महिला पुलिस नाईक ज्योती पाटील ने पुलिस का जाल बिछाकर आरोपी को गिरफ्तार करने मे अपनी अहम भूमिका निभाई है!
मामले में आरोपी के सक्षम अधिकारी जिला नंदुरबार के जिलाधिकारी का नाम दर्ज किया गया है! इसी के साथ ही नंदुरबार एन्टी करप्शन ब्यूरों की ओर से सभी नागरिकों को अपील की गई है, कि “उनसे किसी भी सरकारी अधिकारी अथवा कर्मचारी या उनकी एवज में कोई अन्य भी अगर उनके सरकारी काम को करने की एवज में रिश्वत की मांग करें तो तुरंत इसकी जानकारी के लिए एन्टी करप्शन ब्यूरो नाशिक टोल फ्रि क्रं. 1064 पर संपर्क करें ! रिश्वतखोरी को जड़ से मिटाने में कानून की मदद करें!”
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.