सरकारी अफसर पर कीचड़ मामले मे नितेश राणे को मिली जमानत

संवाददाता -(इस्माइल शेख) 
मुंबई– राष्ट्रीय महामार्ग प्राधिकरण के इंजीनियर प्रकाश शेडकर पर कीचड़ उंडेलने के मामले मे आमदार नितेश राणे के साथ उनके 18 समर्थकों को सिंधुदुर्ग जिल्हा सत्र न्यायालय ने जमानत मंजूर कर ली है!

कांग्रेसी आमदार नितेश राणे को शर्तों के साथ 20 हजार रुपयों के मुचकले पर जमानत दी गई है, शर्त के मुताबिक हर रविवार पुलिस थाने मे हाजिरी लगाने को कहा गया है!

Advertisements

मामले के मुताबिक 4 जुलाई को महाराष्ट्र के कंकवली विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक नितेश राणे पर इंजीनियर के साथ मारपीट, गाली-गलौच और उन्हें कीचड़ से नहलाने का आरोप लगा था! महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे के बेटे और विधायक नितेश राणे गुरुवार को कंकावली के पास राजमार्ग का मुआयना करने के लिए पहुंचे थे! राणे को जब मुंबई-गोवा राजमार्ग पर गड्ढे दिखाई दिए तो वह भड़क गए! उन्होंने इंजीनियर प्रकाश शेडकर को वहां बुलाया और खरी-खोटी सुनाने लगे, इसके बाद कीचड़ से भरी बाल्टी का पानी उनके ऊपर डाल दिया और उनके समर्थकों ने भी ऐसा किया! फिर इंजीनियर को पुल पर खड़ा करके उसे बांधने की कोशिश की! नितेश ने कहा कि इंजीनियर पर कीचड़ इसलिए डलवाया, ताकि वह समझ सके कि जनता को क्या-क्या परेशानी झेलनी पड़ती है! बाद मे मामले ने तूल पकड़ा तो नितेश ने कंकवली थाने मे खुद को सरेंडर कर दिया! पुलिस ने उन्हें और उनके 18 समर्थकों को धारा 353, 342, 332, 324, 323, 120(ए), 147 आदि के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर न्यायालय ने पेश किया, जहां न्यायिक हिरासत के बाद आज जमानत दे दी गई है!


Discover more from  

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements
Scroll to Top

Discover more from  

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading