Mumbai, Kandivali east, damunager, akurli road, crime News, bick rider, CCTV Footage, Mumbai Police, Samta Nager Police Station, Latest News, News Updates, Maharashtra News, कांदिवली पूर्व के दो बाईक सवारों को समतानगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 392 के तहत मुकदमा दर्ज कर मुंबई पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। पुलिस का कहना है घटना के तुरंत बाद सीसीटीवी की मदद से 24 घंटों के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी है।
इस्माईल शेख
मुंबई- कांदिवली पूर्व के समतानगर पुलिस ने दो बाईक सवारों को चैन स्नैचिंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। ये दोनों चोर राह चलते बुढ़े और महिलाओं को अपना शिकार बनाया करते थे। वारदात में इस्तेमाल मोटर बाईक के साथ चोरी का लगभग 12 ग्राम सोने की टूटी हुई चैन पुलिस ने आकोपियों के पास से बरामद कर ली है।
Mumbai, Kandivali east, damunager, akurli road, crime News, bick rider, CCTV Footage, Mumbai Police, Samta Nager Police Station, Latest News, News Updates, Maharashtra News, Indian Fasttrack News
समतानगर के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक प्रवीण दत्ताराम राणे से मिली जानकारी के मुताबिक, ठाकुर विलेज जानूपाड़ा की रहने वाली 60 वर्षीय पीडिता शैला धर्मा साळवी 30 दिसंबर की दोपहर बाळासाहेब ठाकरे उद्यान अपनी भाभी गौरी के साथ गई हुई थी। लगभग 1:50 को गार्डन से बाहर निकल कर वे दोनों सड़क पर चलने लगे वहीं कमलेश कैमिस्ट सन बिल्डिंग के सामने दो बाईक सवार पीछे से उन्हें धक्का देकर गले से सोने की चैन छीनकर फरार हो गए। घटना इतना अचानक से हुआ कि पीडित महिला घबरा गई और चुपचाप अपने घर चली गई।
Air India: हैदराबाद से दुबई, फिर क्यूं इमरजेंसी लैंड करना पड़ा मुंबई? 143 यात्री सुरक्षित!
Mumbai, Kandivali east, damunager, akurli road, crime News, bick rider, CCTV Footage, Mumbai Police, Samta Nager Police Station, Latest News, News Updates, Maharashtra News, Indian Fasttrack News
दूसरे दिन पीडित अपनी फरियाद लेकर समतानगर पुलिस थाने पहुंची! वहां पुलिस ने 31 दिसंबर को गु.र.क्र.1539/2022 में भारतीय दंड संहिता की धारा 392, 34 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की तहकीकात शुरु कर दी। मामले की जांच का जिम्मा क्राईम डिटेक्शन अधिकारी सहायक पुलिस निरीक्षक उबाळे और उनकी टीम को सौप दी गई।
![Mumbai, kandivali, Samtanager Police station, crime, News, Maharashtra, latest, updates,](https://i0.wp.com/indian-fasttrack.com/wp-content/uploads/2023/01/mumbai_maharashtra_crime_news_police.jpg?resize=1152%2C519)
मिली जानकारी के मुताबिक, उबाळे और उनकी टीम ने समय रहते घटना स्थल का जायजा लिया और आस-पास के सरकारी एवं निजी सभी सीसीटीवी फुटेज निकालकर उसकी पड़ताल शुरु कर दी। अब यहां बदमाशों की शिनाख़्त कर पाना पुलिस के लिए मुश्किल हो रहा था। ऐसे में मुखबिरों की मदद से बाईक का पता लगाया गया।
Mumbai, Kandivali east, damunager, akurli road, crime News, bick rider, CCTV Footage, Mumbai Police, Samta Nager Police Station, Latest News, News Updates, Maharashtra News
कहां से हुई गिरफ्तारी ?
पुलिस को बाईक सवारों की जानकारी प्राप्त होते ही 25 वर्षीय शेखर शांतिनाथ कासार को आकुर्ली रोड़ के दामूनगर बारा नल के पास से गिरफ्तार किया तो वहीं रोहित रामराव मगरे को नालंदा बुद्धविहार के पीछे सिद्धार्थ चाल से गिरफ्तार किया। ये दोनों ही आरोपी कांदिवली पूर्व के दामूनगर ईलाके में रहते थे और राह चलते लोगों को अपना शिकार बनाया करते थे।
पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना में इस्तेमाल मोटर साईकिल क्रमांक MH 47 AA3105 और लगभग 12 ग्राम सोने की टूटी हुई चैन बरामद कर ली है। मामले की और अधिक तहकीकात कांदिवली पूर्व की समतानगर पुलिस कर रही है।
Mumbai, Kandivali east, damunager, akurli road, crime News, bick rider, CCTV Footage, Mumbai Police, Samta Nager Police Station, Latest News, News Updates, Maharashtra News
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Pingback: मुंबई में लगी आग, 8 दुकानें जल के हुई खाक - Indian Fasttrack (Electronic Media)
Pingback: Mumbai: 35 लाख लेकर चंपत होने वाले नौकर को पुलिस ने किया गिरफ्तार