इस्माइल शेख
मुंबई-कांदिवली पश्चिम में एकतानगर के रहिवासी पिछले 7 सालों से अपने भाड़े की मांग कर रहे हैं। यहां महाड़ा की जगह पर सोसायटी का डेव्हलपमेंट पिछले 17 सालों से रवि बिल्डर कर रहा है। शनिवार को सोसायटी के रहिवासी और बिल्डर के गुंड़ों के बीच पत्थरबाजी हो गई इसका विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। आरोप हैं कि सरकारी अनुमति के बीना बिल्डर यहां मनमानी कर रहा है। कांदिवली पुलिस ने बिल्डर के गुंडागर्दी के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है। (Maharashtra Crime News kandivali Ekta Nager Ravi builder Government Sra project Charkop Chief minister Eknath Shinde)
रहिवासीयों ने लगाए बिल्डर पर आरोप
आरोप हैं कि बिल्डर सरकारी नियमों की यहां धज्जियां उड़ा रहा है। लोगों को उनका घर देने के बजाय महाड़ा की जमीन हड़पने का काम हो रहा है। यहां बिल्डिंग का काम दिखाकर जोरदार बुकिंग की जाती रही है। पिछले 7 सालों से लगभग 250 घरों का भाड़े के रुप में करोड़ों रुपये का बकाया बाकी रखा गया है। (Maharashtra Crime News kandivali Ekta Nager Ravi builder Government Sra project Charkop Chief minister Eknath Shinde)
कांदिवली के पत्थरबाजी का नजारा हुआ कैद
यहां चारकोप एकतानगर हॉ.सो. के लोग बरसों से अपने आशियाने को पाने की आस लगाए हुए हैं। लेकिन लोगों का यह भी आरोप हैं कि बिल्डर सिर्फ जगह कब्जा कर सेल बिल्डिंग बनाने की जुगाड़ कर रहा है। लोगों को उनका घर देना तो दूर, उन्हें भाड़े की रकम तक नहीं दी जा रही है। इसी बात को लेकर शनिवार दोपहर, बिल्डर के लोगों और रहिवासियों के बीच कहा सूनी हो गई। देखते ही देखते बिल्डर के लोगों ने रहिवासीयों पर पत्थर बरसाना शुरु कर दिया। जवाबी हमले में रहिवासीयों ने भी पत्थरबाजी शुरु कर दी। पत्थरबाजी का यह सारा नजारा कैमरे में कैद हो गया। (Maharashtra Crime News kandivali Ekta Nager Ravi builder Government Sra project Charkop Chief minister Eknath Shinde)
Mumbai वायरल हुआ विडियो
घटना के बाद सोशल मीडिया पर इसका विडियो वायरल हो गया। इस हमले में दोनों तरफ के लोग घायल हो गए। पुलिस ने बीच-बचाव कर मामला शांत तो किया आखिर FIR दर्ज होते- होते रात के बारा बज गए। आप को बता दें कि चारकोप एकतानगर हॉ. सोसायटी का पिछले 17 सालों से डेव्हलपमेंट का ना हो पाना सवालों के घेरे में है! यहां 383 घरों का प्रोजेक्ट और 250 लोगों को पिछले 7 सालों से भाड़ा नहीं देना, यह कहां का न्याय है? फिलहाल इन सवालों को लेकर रहिवासीयों ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मदद की गुहार लगाई है। (Maharashtra Crime News kandivali Ekta Nager Ravi builder Government Sra project Charkop Chief minister Eknath Shinde)
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.