Mumbai Politics: भाकपा और तुषार गांधी ने उद्धव ठाकरे को समर्थन दिया  

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) और महात्मा गांधी के प्रपौत्र (Great Grandson) तुषार गांधी ने शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को अपना समर्थन देकर ‘नफरत छोड़ो संविधान बचाओ अभियान’ को जोर दिया। (Maharashtra Politics)

नितिन तोरस्कर (मंत्रालय प्रतिनिधि)
मुंबई-
Mumbai Politics अपने पिता बाल ठाकरे द्वारा स्थापित शिवसेना पार्टी पर अधिकार पाने के लिए संघर्ष कर रहे शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) और महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी का समर्थन मिला। (Support of Tushar Gandhi, great-grandson of Mahatma Gandhi)

Mumbai politics

भाकपा नेता प्रकाश रेड्डी, मिलिंद रानाडे और अन्य ने बुधवार को मुंबई के ब्रांदा स्थित ठाकरे के निजी आवास ‘मातोश्री’ जाकर उनसे मुलाकात की और तीन नवंबर को अंधेरी पूर्वी विधानसभा सीट पर होने वाले उप चुनाव में समर्थन देने का वादा किया। (Mumbai Andheri East Assembly Bye Election)

Advertisements

इसे भी पढ़े :- Bombay High Court: वकील ने लगा दी याचिका में अश्लील फोटो, फिर..

कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (Congress And NCP) पहले ही ठाकरे गुट का समर्थन करने की घोषणा कर चुके हैं। पिछले दिनों शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे, कांग्रेस और राकांपा के सहयोग से महा विकास आघाडी की सरकार का नेतृत्व कर रहे थे जिसका जून में मौजूदा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Chief Minister Eknath Shinde) के नेतृत्व में शिवसेना विधायकों (MLA) की बगावत के बाद पतन Government Downfall) हो गया था। (Shivsena President Uddhav Thackeray)

इसे भी पढ़ें :- अंडरगार्मेंट में छिपाकर ले जा रही थी सोना, एअरपोर्ट अधिकारियों ने महिला को किया गिरफ्तार

भाकपा द्वारा समर्थन देना उद्धव ठाकरे के लिए काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि वह वर्षों से शिवसेना की विरोधी रही है। ‘नफरत छोड़ो संविधान बचाओ अभियान’ के नेता तुषार गांधी और फिरोज मिथबोरवाला ने ठाकरे से मुलाकात की। तुषार गांधी ने यहां जारी अपने बयान में कहा, कि “हमें अपने देश और संविधान को बचाना है। हमें नफरत को खत्म करना है। हमने ठाकरे से अभियान से जुड़ने का अनुरोध किया। हमने इस समय ठाकरे और शिवसेना के प्रति एकजुटता भी प्रकट की है।” (Mahatma Gandhi’s great-grandson Tushar Gandhi’s support to Shiv Sena President Uddhav Thackeray)


Discover more from  

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

1 thought on “Mumbai Politics: भाकपा और तुषार गांधी ने उद्धव ठाकरे को समर्थन दिया  ”

  1. Pingback: Raj Thackeray : राज ठाकरे को लगा झटका, अपराध से रिहाई की अर्जी खारिज! mumbai, News, क्राईम, महाराष्ट्र, महाराष्ट्र पु

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements

Discover more from  

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Scroll to Top