इस्माईल शेख
मुंबई– गुरुवार की रात, मुंबई पुलिस (Mumbai Police) के एक ऑन-ड्यूटी पुलिस कांस्टेबल (On-Duty Police Constable) ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या (Suicide) कर ली है। देर रात भायखला जेल (Bhaiyakhala Jail) के बाहर ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवान ने सेल्फ लोडिंग राइफल (SLR) (Self-Loding Rifle) से खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली।
मिली जानकारी के मुताबिक, कांस्टेबल का नाम 48 वर्षीय श्याम वार्गाड़े (Shyam Wargade) बताया जा रहा है, जो भायखला जेल के महिला सेल के द्वार पर तैनात था। नागपाड़ा पुलिस इस घटना की जांच कर रही है। पुलिस ने मामले को आकस्मिक मौत (एडीआर) के तहत दर्ज कर लिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पुलिस कांस्टेबल ने लगभग 8.20 बजे के आस-पास खुद को गोली मार कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली! लोगों ने उसे उठाकर नायर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कांस्टेबल के मौत से पूरा मुंबई पुलिस सदमे में हैं। ताड़देव लोकल आर्म यूनिट-2 से जुड़े कांस्टेबल की मौत मामले में नागपाड़ा पुलिस तहकीकात कर रही है। आप को बता दें, कि भायखला जेल नागपाड़ा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आता है।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Pingback: Mumbai: नकली पुलिस की झूठी शिकायत पड़ी भारी हो गया गिरफ्तार - Indian Fasttrack (Electronic Media)