इस्माईल शेख
मुंबई- सिलसिलेवार गोलियां चलीं दिंडोशी क्षेत्र में एक ऊंची इमारत से, पुलिस ने त्वरित प्रतिक्रिया का देते हुए हिरासत में लिया। जहां रंजन नामक व्यक्ति ने खुद को कमरे में बंद कर खिड़की से हवा में लगातार फायरिंग की। पुलिस के मुताबिक व्यक्ति शराब के नशे में धुत पाया गया था। (Firing incident in Dindoshi, Mumbai news)
मुंबई के दिंडोशी में फायरिंग ..
मालाड़ पूर्व दिंडोशी पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक इरफान इब्राहीम शेख से मिली जानकारी के मुताबिक, लायसेंसी रिवॉल्वर से फायरिंग मामलें में राजू रंजन नामक एक व्यक्ति की पहचान हुई है। जिसने खुद को कमरे में बंद कर लिया और अपने कमरे से कई राउंड फायरिंग की जिसकी आवाजें खिड़की से आ रही थी। इससे सोसायटी के लोगों में घबराहट का माहौल फैल गया। (Firing incident in Dindoshi, Mumbai news)
इसे भी पढ़े:- सालाना 15 करोड़ का कारोबार और सरकार को ठेंगा
पुलिस ने बताया कि राजू रंजन घटना के दौरान
शराब के नशे में लग रहा था। गोलीबारी के बाद, उसे पकड़कर थाने ले जाया गया, जहां वह देर रात तक उत्पात मचाता रहा। फिलहाल राजू रंजन पुलिस के पास है, आगे की पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। (Firing incident in Dindoshi, Mumbai news)
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.