मुंबई और ठाणे से मोटर साइकिल चोरी करने वाले 3 बदमाश गिरफ्तार

मुंबई और ठाणे से चोरी के 10 मोटर साइकिल के साथ 3 आरोपियों को बोरीवली पुलिस ने किया गिरफ्तार। लगभग 5 लाख 35 हज़ार रुपये के मोटर बाईक पुलिस ने किए बरामद।

इस्माईल शेख
मुंबई-
बोरीवली पुलिस ने 10 विभिन्न पुलिस थानों में दर्ज़ चोरी के मोटर साइकिल कै साथ कांदीवली और बोरीवली के रहने वाले 3 चोर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से बरामद चोरी के 10 मोटर साइकिल की बाजार मूल्यांकन लगभग 5 लाख 35 हज़ार रुपये आंकी जा रही है। इनके खिलाफ पहले से मुंबई और ठाणे शहर के विभिन्न पुलिस थानों में 36 से अधिक अपराधिक मामले दर्ज हैं। (Three men arrested with 10 stolen motorcycles by Borivali Police mumbai)

बोरीवली पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक निनाद मधुकर सावंत ने बताया, कि 17 फरवरी की रात क्राइम डिटेक्शन टीम के अधिकारी पुलिस उपनिरीक्षक इंद्रजीत पाटील की निगरानी में गश्त कर रहे पुलिस टीम को देर रात 3 बजे के आसपास 29 वर्षीय मिलिंद मनोहर सावंत, 24 वर्षीय यश दीपक कोठारी, 28 वर्षीय अरविंद राजेन्द्र गडकरी कहीं चोरी करने के इरादे से भटकते हुए देखे गए। इनकी धरपकड़ में कोठारी मौके से फरार होने में कामयाब हो गया। जबकि मिलिंद और अरविंद को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ किया तो, मौके पर इस्तेमाल एक्टिवा मोटर साइकिल कुरार पुलिस थाने अंतर्गत चोरी की जानकारी मिली। (Three men arrested with 10 stolen motorcycles by Borivali Police mumbai)

Advertisements

मोटर साइकिल चोर हुए गिरफ्तार ..

वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक निनाद सावंत ने बताया, कि दोनों आरोपियों की पड़ताल के बाद पुलिस को फरार आरोपी दीपक कोठारी को गिरफ्तार करने में 22 फरवरी को कामयाबी मिली। गिरफ्तार दो आरोपी मिलिंद और अरविंद कांदीवली पश्चिम रेणूका नगर के रहने वाले हैं। मिलिंद मनोहर सावंत के खिलाफ मुंबई और ठाणे शहर के विभिन्न पुलिस थानों में 19 चोरी के आरोप दर्ज है और अरविंद राजेन्द्र गडकरी के खिलाफ मुंबई के 3 पुलिस थाने में अपराधिक मामले दर्ज हैं। (Three men arrested with 10 stolen motorcycles by Borivali Police mumbai)

मोटर साइकिल,

इसे भी पढ़े:- Mumbai: 11 लाख रुपये की जबरन वसूली, बाप और 2 बेटे फरार

वहीं बोरीवली पश्चिम गोराई के रहने वाले यश दीपक कोठारी के खिलाफ मुंबई के विभिन्न पुलिस थानों में 14 चोरी के आरोप दर्ज है। इनके पास से कुरार, दिंडोशी, वाकोला, बोरीवली, कस्तूरबा, एमआईडीसी, विक्रोली पुलिस थाने अंतर्गत कुल 10 चोरी के मोटर साइकिल बरामद हुए हैं। पुलिस चोरी के मामले में और अधिक पड़ताल कर रही है, मामले में और भी खुलासे होने की गुंजाइश जताई जा रही है। (Three men arrested with 10 stolen motorcycles by Borivali Police mumbai)


Discover more from  

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements

Discover more from  

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Scroll to Top