इस्माईल शेख
मुंबई- शहर को नशामुक्त करने के लिए मुंबई पुलिस लगातार बेजोड़ मेहनत करती दिखाई दे रही है। उसी कड़ी में मुंबई क्राईम ब्रांच यूनिट 11 की टीम ने गोरेगांव पूर्व के संतोषनगर से 10 लाख 40 हजार रुपये की एमडी (मेफेड्रोन) नामक ड्रग्स के साथ एक नशे के सौदागर को गिरफ्तार किया है।
मुंबई क्राईम ब्रांच यूनिट 11 के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया, कि वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश पर अमल करते हुए 23 फरवरी को पुलिस निरीक्षक सचिन गवस की निगरानी में पुलिस निरीक्षक भरत घोणे की टीम पेट्रोलिंग कर रही थी। इसी समय पुलिस उपनिरीक्षक अजित कानगुडे को गोरेगांव पूर्व दिड़ोशी के संतोषनगर स्थित सार्वजनिक शौचालय के सामने न्यू नवाज चिकन शॉप बीएमसी वार्ड में एक व्यक्ति को शक के दायरे में देखा गया। तुरंत उन्होंने साथ के टीम मैंबर को साथ लेकर 2 पंचों के समक्ष उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 52 ग्राम एमडी (मेफेड्रोन) नामक ड्रग्स प्राप्त हुआ। जिसकी बाज़ार मुल्यांकन 10 लाख 40 हजार रुपये आंकि जा रही है। इसके साथ ही 10 हजार रुपये के दो मोबाइल फोन 5,240 रुपये कैश कुल मिलाकर 10 लाख 55 हजार 240 रुपये की सामग्री बरामद की गई है।
10 लाख की एमडी बरामद..
पुलिस ने तुरंत उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया, कि वह इसे बेचने के लिए लाया था। 43 वर्षीय शमसुद्दीन उर्फ अज्जू मोहम्मद शेख यहीं साईबाबा मंदिर के पास रहता है, जिसके खिलाफ यूनिट 11 के अधिकारियों ने 14/23 (दिंडोशी पुलिस थाना गु.र.क्र. 114/23) में एनडीपीएस 1985 की धारा 8 (क), 21(क) के तहत गिरफ्तार कर 24 फरवरी को न्यायालय में पेश किया जहां से 27 फरवरी तक की पुलिस कस्टडी की सजा सुनाई गई है। मामले की और अधिक तहकीकात दिंडोशी पुलिस कर रही है।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Pingback: MPSC: परिक्षा के लिए नया पाठ्यक्रम 2025 से लागू | Indian News
Pingback: Attacked with a sword after entering a shop in Mumbai