Mumbai BMC बृहन्मुंबई महानगर पालिका ने एक सूचना जारी कर सोमवार 17 अक्टूबर से 18 अक्टूबर 2022 की रात तक पानी पूर्ण रुप से बंद किए जाने का ऐलान किया है। जाने कहां-कहां इसका असर रहेगा। (जसंवि/280 दिनांक- 14 अक्टूबर 2022)
इस्माइल शेख
मुंबई- बृहन्मुंबई महानगर पालिका (Mumbai BMC) द्वारा सोमवार, 17 अक्टूबर, 2022 को 10:00 बजे से मालवणी गेट नंबर 1, राधाकृष्ण होटल, मलाड (पश्चिम) डिवीजन में नए बिछाए गए 750 मिमी और मौजूदा 600 मिमी व्यास के पानी के पाइप का कनेक्शन और बीच में 600 मिमी के पाइप पर वाल्व लगाने का कार्य करने जा रही है। यह कार्य मंगलवार, दिनांक 18 अक्टूबर 2022 को रात 10 बजे तक पूरा किया जाएगा।
मालाड़ और कांदिवली में पानी आपूर्ति बंद
इस बीच यानि सोमवार, 17 अक्टूबर, 2022 को रात 10:00 बजे से मंगलवार, 18 अक्टूबर 2022 की रात 10:00 बजे तक मालाड़ (पश्चिम) विभाग के मढ़, मालवनी, जनकल्याण नगर, मनोरी, गोराई साथ ही कांदिवली (पश्चिम) विभाग के छत्रपति शिवाजी संकुल और न्यू म्हाडा के क्षेत्र में पानी की आपूर्ति पूरी तरह से बंद रहेगा।
इसे भी पढ़ें :- Mumbai में महिलाओं का चोर गैंग सक्रिय रहे सावधान live CCTV Footage

Mumbai BMC का नागरिकों से अनुरोध
Mumbai BMC जनसंपर्क विभाग द्वारा सूचना जारी कर कहा, कि संबंधित क्षेत्र एवं मोहल्लों के निवासियों से अनुरोध है कि उक्त अवधि के दौरान पानी काटने से पहले दिन पानी का आवश्यक स्टॉक जमा रखें। साथ पानी कटौती के दौरान पानी का संयम से उपयोग करने में सहयोग करने का बृहन्मुंबई महानगर पालिका प्रशासन द्वारा अनुरोध किया जा रहा है।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Pingback: Mumbai: समाज हित में करोड़ों का दान देनेवाली पार्वती मितालिया का सांसद गोपाल शेट्टी के हाथों सत्कार mum