संवाददाता- चांद शराफत आलम
पालघर– Mumbai से सटे पालघर (Palghar) जिले के बोइसर (Boisar) इलाके में पुलिस ने 6 ऐसी महिला चोरों की गैंग को गिरफ्तार किया हैं जिन्होंने बोइसर परिसर के ओसवाल कॉम्प्लेक्स में मौजूद ‘वाइट हाउस लाइफ स्टाइल’ नामक कपड़े की दुकान का शटर तोड़ कर 4 हजार रुपए की चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। गिरफ्तार सभी महिला चोर अहमदाबाद से पालघर (Palghar) और मुंबई (Mumbai) में आकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया करती थीं।
क्या Mumbai में चोरों का गैंग है सक्रिय?
पालघर (Palghar) की बोइसर पुलिस (Boisar Police) गिरफ्तार महिलाओं से कड़ी पूछताछ कर रही है। विश्वासनिय सूत्रों के मुताबिक यह गैंग गुजरात के अहमदाबाद से चोरी और लूट को अंजाम देने के लिए बड़े शहरों को अपना निशाना बनाया करता था। गिरफ्तार महिलाओं से मुंबई (Mumbai) के अनसूलझे वारदातों को जाड़कर देखा जा रहा है। यहां गैंग में शामिल और भी लोग होने की आशंका जताई जा रही है।
Live CCTV में क्या दिखा?
Mumbai से सटे पालघर (Palghar) जिले की बोइसर पुलिस (Boisar Police) द्वारा गिरफ्तार सभी 6 महिला चोरों द्वारा ‘वाइट हाउस लाइफ स्टाइल’ नामक पकड़े की दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इस चोरी के वारदात की लाइव सीसीटीवी (Live CCTV) फुटेज में साफ तौर पर तस्वीरें देखी जा सकती हैं। किस तरह गिरफ्तार सभी महिलाएं बड़े ही संगठित तरीके से बेख़ौफ़ होकर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहीं हैं।
चोरी के इसी सीसीटीवी कैमरे में कैद आरोपियों के फुटेज की मदद से बोइसर पुलिस (Boisar Police) ने इन्हें गिरफ्तार किया हैं। इस गैंग ने अभी तक कितने और कहां-कहां ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया है? पुलिस इसका पता लगाने की कोशिश कर रही है। मामले की और अधिक तहकीकात बोइसर पुलिस कर रही है।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Pingback: Mumbai Bmc: 17 से 18 अक्टूबर नहीं आएगा नलों में पानी, जाने कहां-कहां mumbai, News, बृहन्मुंबई महानगर पालिका, महाराष्
Pingback: Mumbai: अमेरिका से कूरियर के जरिए ड्रग्स की तस्करी, दोनों गिरफ्तार mumbai, News, क्राईम, देश विदेश, महाराष्ट्र,
Pingback: Mumbai: कांदिवली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना का विरोध प्रदर्शन