इस्माइल शेख
मुंबई- गोवंड़ी इलाके के शिवाजी नगर में दो व्यक्तियों को 3 पिस्तौल और 14 ज़िंदा कारतूस कथित रूप से रखने को लेकर गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि यहा हथियारों की खरीद फरोख्त की जा रही थी।(Shivajinager Police Station)
एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को बताया, कि ‘एक गोपनीय सूचना के आधार पर पुलिस ने शुक्रवार देर रात को 33 वर्षीय ऑटोरिक्शा चालक हकीउल्लाह खान और 34 वर्षीय कपड़ा दुकानदार आरिफ सैयद को धारवी से पकड़ा।’ उन्होंने बताया, कि ‘सैयद को खेप देने के लिए खान रफीक नगर इलाके में पहुंचा था, उस समय दोनों को पकड़ा गया है।’ पुलिस के अनुसार आरोपी उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के रास्ते जौनपुर से हथियार खरीदा करते थे और संदेह है कि उन्होंने कई बार यहां हथियारों की आपूर्ति की होगी।
शिवाजी नगर पुलिस थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक नवनाथ काले ने बताया, कि ‘इस मामले में और भी गिरफ्तारियां होने की संभावना है, क्योंकि हम उन लोगों को पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं जिन्हें अतीत में आरोपियों ने हथियार पहुंचाए होंगे। दोनों को हथियार कानून के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है।’
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.