Mumbai में लूट की साजिश हुई नाकाम, पुलिस ने गैंग के 2 सदस्यों को किया गिरफ्तार

Mumbai बोरिवली पूर्व की कस्तूरबा मार्ग पुलिस स्टेशन ने काले गैंग के 2 लूटेरों को गिरफ्तार किया हैं। यह गैंग बैंक ऑफ बड़ौदा के एटिएम लूटने की साजिश कर रहे थे। समय रहते पुलिस ने गैंग के 5 सदस्यों में से 2 को किया गिरफ्तार। (Robbery Conspiracy In Mumbai)

Live News On Indian Fasttrack (Electronic Media)

इस्माइल शेख
मुंबई
– बोरिवली पूर्व की कस्तुरबा मार्ग पुलिस ने काले गैंग के 2 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है जो दीवाली की छुट्टी में बैंक ऑफ बड़ोदा का एटीएम लूटने की प्लानिंग कर रहे थे। पकड़े गए आरोपियों के पास से लूटपाट के हथियार जब्त किए गए है। यह गैंग ऐसे घरों को निशाना बनाते है जो दीवाली के दिनों में बंद पड़े हो। पकड़े गए 2 सख्स काले गैंग के बताए जा रहे है जिनपर मुंबई के अलग अलग पुलिस स्टेशनों में लूटपाट के दर्जनों मामले दर्ज है। (Robbery Conspiracy In Borivali Mumbai)

Mumbai में किडनैप बच्ची को पुलिस ने बचाया, दम्पति गिरफ्तार

दरसअल, 22 अक्टूबर को बोरिवली पूर्व के कस्तुरबा पुलिस को सूचना मिली थी, कि कुछ लोग लूटपाट के इरादे से बोरीवली की हद में आने वाले है। कस्तुरबा पुलिस ने मौके पर जाल बिछाया। लेकिन पूरी रात के इंतजार के बाद जब कोई नही आया तो पुलिस लौटने लगी तभी रास्ते मे पुलिस को 5 लोग एकसाथ बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम के आसपास दिखाई दिए। (Kasturba Marg Police Station Borivali)

Advertisements
Mumbai, Robbery Conspiracy, Borivali, बोरिवली, कस्तूरबा मार्ग पुलिस
कस्तूरबा मार्ग पुलिस स्टेशन की तस्वीर

Robbery Conspiracy In Mumbai

कस्तुरबा पुलिस के पीआई नितिन तड़ाके और डिटेक्शन टीम के एपीआई ओम तोतावार कि टीम ने उन लोगो से पूछताछ करने की कोशिश की तो कुछ लोग मौके पर से भागने लगे। पुलिस को शक हो गया कि यह लोग कही लूटपाट के इरादे से आये थे। जब इनके पास से जांच पड़ताल की तो लूटपाट के कई हथियार जब्त किए गए। जांच में पता चला कि यह गैंग बैंक का ऑफ बड़ौदा का एटीएम लूटने की तैयारी में थे लेकिन समय रहते इनकी गिरफ्तारी हो गई। (Crime News Mumbai Maharashtra)

Diwali Firing: फायरिंग के आरोप में बैंक का सुरक्षा गार्ड गिरफ्तार

दरसअल यह लोग 5 की संख्या में आये थे। कस्तूरबा मार्ग पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अनिल आव्हाड ने बताया, कि इनका टारगेट उन घरों का था जो घर दीवाली की छुट्टियों में बंद पड़े है। लेकिन जब वहां काम नही हुआ तो बैंक एटीएम को ही टारगेट बनाकर वहां पहुच गए थे। उन्होंने यह भी बताया, कि इनके ऊपर मुंबई और आस-पास की पुलिस थानों में दर्जनों अपराधीक मामले दर्ज है। (Crime News Mumbai Maharashtra)

Live News On Indian Fasttrack (Electronic Media)

Discover more from  

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements
Scroll to Top

Discover more from  

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading