इस्माइल शेख
मुंबई- Mumbai भाजपा (BJP) की नगर सेविका जया सतनाम तिवाना (Jaya Satnam Tiwana) पिछले दो सालों से (Mumbai) मालाड़ पश्चिम लिंक रोड़ के डी-मार्ट (DMart) के बगल में बन रहे नाले पर ब्रिज़ के काम को लेकर प्रशासन के नाक में दम कर रखा था। कार्य पूरा होने के ऐन मौके पर श्रेय लेने पहुंचे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से भाजपा (BJP) की नगर सेविका के बीच अन बन हो गई।
हालांकि नगर सेविका और उद्घाटन करने पहुंचे भाजपा (BJP) के क्षेत्रीय सांसद गोपाल शेट्टी (Gopal Shetty) ने क्रांग्रेसी मंत्री (Minister) असलम शेख (Aslam Shaikh) का नाम लिए बगैर उनके भी सहयोग होने की बात कबूली, लेकिन बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) के कार्य में नगर सेविका का हक होने की बात भी उन्होंने पत्रकारों के समक्ष पेश की।
फिलहाल कुछ ही दिनों के बाद यहां लोगों को ट्रैफिक की समस्या से परेशान नहीं होना पड़ेगा। लोगों का मानना है कि श्रेय कोई भी लें पर लोगों का काम होना चाहिए। जिसके लिए जनता इन नेताओं को चुन कर सरकारी महकमों में बैठाती है। ऐसा न हो की श्रेय नहीं मिल पाने के चक्कर में लोगों का फंड वैसे का वैसा ही रह जाए। जैसा कांग्रेसी सांसद एवं बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेता (Actor) गोविदा (Govind) के समय यहां के लोगों के साथ हुआ था। उन्होंने तो रिकार्ड कायम किया था यहां की जनता पर सरकारी (Government) किसी भी तरह का फंड नहीं इस्तेमाल करने का।
स्थानीय सांसद गोपाल शेट्टी (Gopal Shetty) के बारे में आप को बताते चलें। ये वही नेता है जो लगातार गोर गरीबों के लिए सड़क पर उतर आते हैं। ताज़ा खबरों के मुताबिक, मुंबई शहर के झोपड़पट्टी पुनर्वसन प्राधिकरण (SRA) और बिल्डरों के बीच बने तालमेल में झोपड़ा वासियों को हक दिलाने के लिए उन्होंने आंदोलन छेड़ रखा है। उनका मानना है कि, “जब तक हमें एक नेता के रूप में कार्य करने को मिलता रहेगा मैं लोगों को न्याय दिलाता रहूंगा।”
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.