इस्माइल शेख
मुंबई– देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से सटे ठाणे ग्रामीण के मीरा रोड़ स्थित लॉकडाउन के बीच डबल मर्डर की घटना प्रकाश में आ रही है! इसमें एक ही आरोपी ने दो व्यक्तियों का एक साथ मर्डर कर पानी की टाकी में डाल दिया था! बाद में फरार हो गया! ठाणे ग्रामीण पुलिस अधिकारियों नें फरार 35 वर्षीय आरोपी को 12 घंटे के भीतर, पुणे शहर से गिरफ्तार कर लिया है! ठाणे ग्रामीण पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवाजी राठोड ने इसकी जानकारी दी!
महाराष्ट्र के मंत्री ने किया तीन वर्षों के लिए कर्ज देने का ऐलान, ऑनलाइन पंजीकरण की अपील
मीरा रोड़ डबल मर्डर की यह घटना 5 जून की है! यहां मीरा रोड के ‘शबरी बार एन्ड रेस्टोरेन्ट’ होटेल में काम करने वाले मैनेजर हरीश शेट्टी और सफाई कामगार नरेश पंडित की हत्या कर आरोपी कल्लू राजू यादव फरार हो गया था! हत्या में दोनों के चेहरे, गले और सर पर भारी हत्यार से हमला किया गया था, और मृत शरीर को नष्ट करने के लिए होटल की पानी की टाकी में दोनों मृत शरीर को डालकर फरार हो गया था! मालाड़ पूर्व अपर गोविंद नगर का रहने वाला होटेल का मालिक 63 वर्षीय गंगाधर शीना पय्याडे ने मीरा रोड़ पुलिस को इसकी जानकारी दी! उसने बताया कि फिल्हाल लॉकडाउन के चलते होटेल बंद है! होटेल की देखभाल के लिए मैनेजर और दो कामगार रह रहे थे!
300 रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा गया सरकारी कर्मचारी, एंटी करप्शन ब्यूरों की लोगों से अपील
मिरा रोड़ पुलिस ने 5 जून की रात लगभग 1 बजे मृत शरीर को हस्तगत कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और शिकायत के आधार पर गु.र.क्र. 124/2020 के अंतर्गत भादवी की धारा 302, 201 के तहत मामला दर्ज कर लिया! लेकिन फरार आरोपी को पकडना मुश्किल हो रहा था! कारण होटेल मालिक के पास अपने कामगार की कोई जानकारी मौजूद नही थी! ऐसे ही उसे काम पर रख लिया गया था! मोबाइल नंबर के जरिए पता लगाने पर उसका लाईव लोकेशन पुणे शहर दिखा रहा था!
वरिष्ठ अधिकारियों की मदद से अनुमति लेते हुए क्राईम यूनिट के साथ मिरारोड पुलिस, पुणे के निलायम ब्रिज के पास, पर्वती पायथा के ‘साजन बार’ से आरोपी कल्लू राजू यादव को गिरफ्तार किया! मिरारोड पुलिस थाने में लाकर पूछताछ में कल्लू ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश के महु का रहने वाला है! लॉकडाउन के कारण काम बंद था इस दौरान इसे पैसे भी नहीं दिया जा रहा था, मैनेजर और सफाई कामगार अच्छा खाना खा रहे थे और उसे बेकार खाना खाने को दिया जाता था! इसपर इनके बीच मारा-मारी भी हो गई थी! 30 मई घटना की रात तीनों ने खुब शराब पी थी और रात के अंधेरे में मिट्टी की खुदाई के लिए रखा फावड़े से कल्लू ने हमला कर दिया और दोनों मृत शरीर को पानी की टाकी में डाल दिया! साथ ही मृत का मोबाइल फोन लेकर फरार हो गया था!
महाराष्ट्र में अनलॉक फेज 1 क्या है ? किसे मिली पाबंदियों के साथ छुट.
गिरफ्तार के बाद पुलिस की पूछताछ और जांच में ठाणे ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शिवाजी राठोड ने बताया, कि आरोपी पहले भी कइ मामलों में गिरफ्तार और सजा कांट चुका है! कलकत्ता में इसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज है जिसमें इसे सजा हो गई थी! स्वारगेट पुलिस थाने में मारा-मारी और शराब बंदी के मामले दर्ज हैं! पुलिस अधीक्षक ने लोगों से अपील करते हुए कहा, कि काम करने वाले लोगों को रखने से पहले सभी को उसके बारे में पता कर लेना चाहिए! स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी देना अति-आवश्यक है! लेकिन लोग आज भी पुलिस को सूचित करना सही नही समझते! ऐसे में आप के साथ दुर्घटना होने की संभावना बढ़ जाती है! इसका ध्यान रखें!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.