नितिन तोरस्कर
मुंबई– महाराष्ट्र में होने वाले विधानमंडल के वर्षा ऋतु अधिवेशन सत्र की अवधि कोरोना महामारी के कारण आगे बढ़ा दी गई है! बुधवार 10 जून की मंत्रिमंडल बैठक में सुझाव समिति द्वारा इसपर निर्णय लिए जाने की जानकारी राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने दी है! पत्रकारों को जानकारी देते हुए उन्होंने बताया, कि ’22 जून से शुरू होने वाले वर्षा ऋतु विधानमंडल का अधिवेशन सत्र ‘कोरोना वायरस’ के परिस्थिति को देखते हुए 3 अगस्त से शुरु किया जा रहा है!’ उन्होंने अधिक जानकारी देते हुए बताया, कि ‘इसपर आज के कामकाज के दौरान सुझाव समिति के बैठक में एक दूसरे की राय पर अधिवेशन को आगे बढ़ाते हुए 3 अगस्त 2020 से शुरू करने का निर्णय लिया गया है!’
पत्रकारों को जानकारी देते हुए राज्य के Maharashtra के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने यह भी बताया, कि ‘जरुरत पड़ने पर 3 अगस्त के पहले भी अधिवेशन ली जा सकती है! इसमें जरुरी मांगों के लिए एक दिवसी विशेष अधिवेशन लेने की जरुरत पड़ने पर फायनेन्स डिपार्टमैंट से इस संदर्भ में जानकारी लेकर फैसला किया जाएगा!’
Maharashtra: पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को मिली धमकी, सांताक्रुज पुलिस थाने में मामला दर्ज
बुधवार 10 जून को विधानभवन में हुए कामकाज के दौरान सुझाव समिति के बैठक में विधान परिषद के सभापती रामराजे नाईक निंबालकर, विधानसभा अध्यक्ष नाना पटोले, विधानसभा के विरोधी पक्ष नेता देवेंद्र फडणवीस, विधान परिषद के विरोधी पक्ष नेता प्रवीण दरेकर और मंत्रिमंडल के सदस्य एवं अन्य जनप्रतिनिधी बैठक में शामिल हुए! इस दौरान कामकाज सुझाव समिति के बैठक में वर्षा ऋतु के अधिवेशन सत्र पर सभी ने एक मत होकर अधिवेशन को आगे बढ़ाए जाने का निर्णय लिया है! इस बार होनेवाला अधिवेशन सत्र 22 जून के बजाय 3 अगस्त से शुरु होने जा रहा है!
पैसा बांट रहे हैं महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार, देखें आप के खाते में क्या आता है!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Pingback: महाराष्ट्र में खरीदी बाज़ार को छुट्टी के दिनों में भी चालू रखने के आदेश- उपमुख्यमंत्री अजित पवार