Maharashtra: अमीर महिलाओं को प्रेम जाल में फंसाकर लूटने वाला कठोर अपराधी गिरफ्तार

विशेष संवाददाता (IFT)
महाराष्ट्र-
पुणे शहर के अमीर परिवार की महिला एवं आईटी कंपनी में अच्छे वेतन पाने वाली लड़की को अपने प्रेम जाल में फंसाकर बदनामी की धमकी देते हुए पैसों की चोरी करने वाला एक हाई एजुकेटड तथा होटेल व्यवसायी अपराधी को पुणे शहर के क्राईम ब्रांच युनिट 5 की टीम ने जाल बिछाकर गिरफ्तार किया! इसके पास से 1 करोड़ 8 लाख रुपये हस्तगत किए गए हैं!

Bollywood Actor: सुशांत सिंह राजपूत ने की आत्महत्या, मुंबई के अपने घर में लगाई फंसी, बॉलीवुड के साथ-साथ राजनैतिक गलियारों में भी शोकाकुल, जेकलिन फरनेंडिस ने पोस्ट की आखिरी वीडियो Live news please click on the link

Advertisements

20/21 श्री कृपा अपार्टमेंट, बालाजी नगर, धनवाडी, पुणे निवासी, 30 वर्षीय होटेल व्यवसायी आरोपी अनिकेत सुरेंद बुबणे के खिलाफ एक फरियादी ने बिबवेवाडी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी! जिसमें काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने जाल बिछाकर शनिवार, अरोपी अनिकेत को गिरफ्तार कर, कामयाबी हासिल की! शिकायत के मुताबिक अनिकेत बुबणे ने शिकायतकर्ता के घर की महिला को पिछले प्रेमप्रकरण का गलत फायदा उठाकर उसकी इज्ज़त को उछालने और बदनामी करने की धमकी देकर उसके घर से 1 करोड़ 47 लाख रुपए चुरा लिए थे!

महाराष्ट्र के रायगड जिले में तूफान से प्रभावित परिवारों को सरकार ने किया नुकसान भरपाई का वितरण

शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू किया तो, पता चला कि घटना के बाद से ही अनिकेत फरार है! हाई एजुकेटड होने की वजह से अपराध के पीछे, कोई भी सूराग उसने, नही छोड़ा और अपने पूराने सारे फोन नंबर तथा सारी डिटेल्स उसने नष्ट कर दी थी! जिससे पुलिस को फरार आरोपी का पता लगाना काफी मुश्किल हो गया था! ऐसी परिस्थिति में अप्पर पोलीस आयुक्त (क्राईम) अशोक मोरालेे, पुलिस उपायुक्त बच्चन सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त शिवाजी पवार एवं विजय चौधरी के मार्गदर्शन में मामले की जांच क्राईम ब्रांच युनिट 5 के हवाले कर दी गई! युनिट 5 के सहायक पुलिस निरीक्षक तासगांवकर और पुलिस हवलदार राजेश रणसिंग ने इंटरनेट के माध्यम से पता लगाना चाहा तो वहां भी उसकी जानकारी नही मिल पाई, मगर पुलिस ने अनिकेत के दोस्तों का प्रोफाईल चेक करना शुरू कर दिया! खासकर उसकी महिला मित्रों का सोशल मीडिया के जरिए पता लगाया गया!

उत्तर प्रदेश: सिद्धार्थनगर टेंडर घोटाले को लेकर विरोध प्रदर्शन, जांच के लिए उठी आवाज़ live news please click on link

अनिकेत के महिला मित्रों को विश्वास में लेने के लिए युनिट 5 के पुलिस निरीक्षक दत्ता चव्हान ने सहायक पुलिस निरीक्षक संतोष तासगांवकर के साथ पुलिस उपनिरीक्षक सोमनाथ शेंडगे, पुलिस कर्मचारी प्रदीप सुर्वे, संतोष मोहिते, दत्ता काटम, प्रविण शिंदे, राजेश रणसिंग, अमजद पठान, सचिन घोलप, महेश वाघमारे, प्रविण कालभोर, अश्रुबा मोराले, प्रमोद घाडगे, दया शेगर, सतिश वणवे, अंकुश जोगदंडे, प्रमोद गायकवाड, संजयकुमार दळवी, महिला पुलिस सिपाही स्नेहल जाधव को लेकर एक विशेष टीम का गठन किया! पूरी टीम ने मिलकर अनिकेत के महिला मित्रों को विश्वास में लेते हुए उसका असली चेहरा दिखाया! अखिर इसी के चलते आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस को कामयाबी मिली!

उत्तर प्रदेश: दो परिवारों के बीच हुए हत्याकांड़ में आया नया मोड़, कांग्रेस की प्रियंका गांधी ने लिया संज्ञान, प्रदेश डेलिगेशन टीम पहुंची गांव live News coverage please click on link

पुलिस की तहकीकात के बीच, पता चला कि आरोपी अनिकेत बुबणे ने अपनी पूरानी महिला मित्र को संपर्क किया! इससे पुलिस की टीम को असके वर्तमान जगह की पहचान हुई! इसपर युनिट 5 के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दत्ता चव्हान ने टीम को दो भागों में बांटकर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाने के निर्देश दिए! महिला मित्र ने आरोपी को संपर्क कर बाणेर के इलाका में मिलने को कहा! प्लॉन के मुताबिक शनिवार को आरोपी अनिकेत वहां पहुंचा और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया!

BJP : महाराष्ट्र चक्रवत तूफान से बाधित लोगों को सोलार लाईट का वितरण

आरोपी के पास से 98 लाख 10 हजार 500 रुपए कैश, अपराध में इस्तेमाल किए गए 9 लाख की डस्टर कार एवं अन्य चीजों को मिलाकर कुल 1 करोड़ 8 लाख 30 हजार 500 रुपए की चीज़े पुलिस ने मामले में हस्तगत किया है! पुलिस की पूछताछ में आरोपी द्वारा अनेक लड़कियों को फंसाकर पैसे लूटने का खुलासा हुआ है! जिसपर युनिट 5 के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दत्ता चव्हान ने पीड़ित महिलाओं और लड़कियों को आगे आकर अपने उपर हुए अत्याचार के खिलाफ पुलिस में शिकायत देने की अपील की है!

अब महाराष्ट्र निजी प्रयोगशालाओं में होगा सबसे कम किमत पर ‘कोरोना’ की जांच- स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे


Discover more from  

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements
Scroll to Top

Discover more from  

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading