मुम्बई की सड़कों पर लग्जरी बस के भीतर महिलाओं के लिए फ्री में नहाने की सुविधा

Mumbai Bus Mobile Bathroom: मुम्बई में सरकार की नई पहल, महिलाओं के लिए मोबाइल बाथरूम की शॉवर सेवा शुरू। यहाँ भारत का पहला अत्याधुनिक मोबाइल बाथरूम है, जिसका उद्देश्य झुग्गी-झोपड़ी क्षेत्रों में स्वच्छता संबंधी आवश्यकताओं को पूरा करना है। (Free bathing facility for women inside luxury bus on the streets of Mumbai)

Mobile Bus Bathroom in Mumbai: मुम्बई की सड़कों पर इन दिनों चलता-फिरता लग्जरी बस के भीतर बाथरूम देखने को मिल रहा है। इसकी शुरुआत एक महिने पहले कांदिवली पूर्व के इलाके में हुई थी। स्वच्छ भारत के तहत किए गए इस प्रयास के कारण झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाली महिलाओं की स्वच्छ स्नान की जरूरत पूरी हो रही है। यह बाथरूम बस में बना हुआ है, जिसमें शॉवर, टब से लेकर कपड़े सुखाने की मशीन और मोबाइल फोन चार्जिंग की सुविधा उपलब्ध है। (Free bathing facility for women inside luxury bus on the streets of Mumbai)

इस मोबाइल बाथरूम की सुविधा सिर्फ महिलाओं के लिए और वो भी बिल्कुल मुफ्त है। मुम्बई में इस सुविधा को महाराष्ट्र सरकार और बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) ने शुरू किया है। यह अनोखी पहल औरतों की जिदंगी को आसान बनाने के लिए शुरू की गई। इस सुविधा को शुरू हुए एक महीना हो चुका है और इसे इस्तेमाल करने वाली महिलाओं की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। (Free bathing facility for women inside luxury bus on the streets of Mumbai)

Advertisements
Maharashtra: सरकारी बस, ऑटो रिक्शा और टैक्सी के किराये में बढ़ोतरी, जारी किया सरकारी फरमान

बाथरूम की खासियत

इस मोबाइल बाथरूम में नहाने के लिए कई कमरे बने हुए हैं। जिसमें हर बाथरूम में हैंडवॉश, बॉडी वॉश, नल, बाल्टी, शावर, शैंपू, गीजर और टब की सुविधा उपलब्ध है। इसके अलावा इसमें दो ड्रायर कपड़े सुखाने के लिए दिए गए हैं और पांच मोबाइल फोन चार्जिंग प्वाइंट भी दिए गए हैं। (Free bathing facility for women inside luxury bus on the streets of Mumbai)

पानी बचत की सुविधा

Mumbai luxury bus bathroom image
लग्जरी बस के भीतर की तस्वीर

इस मोबाइल बाथरूम में पानी बचाने के लिए एक खास सिस्टम भी लगा हुआ है। जिससे मात्र दस मिनट में बस का सारा पानी फ्लश हो जाता है। जिससे इस बस की साफ-सफाई भी आसान है। फिलहाल इस मोबाइल बाथरूम की सुविधा मुम्बई के कांदिवली इलाके में रहने वाली औरतों के लिए उपलब्ध है। इस अनोखी पहल से स्थानीय औरतें बहुत खुश हैं और ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को इस सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित भी कर रही हैं। कांदिवली विधानसभा क्षेत्र में मोबाइल बाथरूम प्रतिदिन 12 घंटे तक उपलब्ध रहता है। (Free bathing facility for women inside luxury bus on the streets of Mumbai)

दूसरे इलाकों में शुरू करने की योजना

खबर के मुताबिक, महाराष्ट्र के कौशल्य विकास मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने इस इनोवेटिव आइडिया को पेश किया था। जिसे बीएमसी और जिला योजना समिति ने लागू किया। इस बस का संचालन “बी द चेंज” नामक संस्था कर रही है। जिसे तीन बहने मिलकर चला रही हैं। इस योजना की सफलता के बाद अब बीएमसी इसे शहर के दूसरे इलाकों में भी शुरू करने की तैयारी कर रही है। इसको लेकर इस साल के मनपा बजट में भी जिक्र हो चुका है। (Free bathing facility for women inside luxury bus on the streets of Mumbai)


Discover more from  

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements
Scroll to Top

Discover more from  

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading