इस्माईल शेख
मुंबई- देश की आर्थिक राजधानी एवं मायानगरी मुंबई में रहस्यमयी शक्तियों का इस्तेमाल कर पैसे डबल करने का मामला प्रकाश में आया है। यहां कांदिवली पूर्व के इलाके में पच्चास लाख रुपये की धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज की गई है। रहस्यमयी शक्तियों के बाबा ने ऐसा प्रसाद खिलाफ की प्रसाद खाने के बाद सभी बेहोश हो गए और अगले दिन खुद को अस्प्ताल में पाया। स्वयं घोषित बाबा ने अपने कला जादू का इस्तेमाल कर पैसे दोगुना करने का झांसा दिया था। जिसके बाद समतानगर पुलिस ने संबंधित मामले में शिवकुमार यादव, राजेश विश्वकर्मा और सूर्यबाबा समेत दो और लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है। (Fraud in the name of doubling money through black magic in Mumbai Kandivali news)
पैसों की बरसात ..
पुलिस ने बताया कि धोखाधड़ी के पांचों आरोपी फरार हैं जिन्हें पकड़ने के लिए स्थानीय अपराध शाखा के अधिकारियों के साथ एक विशेष टीम बनाई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, पीड़ित कैलाश लालराम चौधरी कांदिवली में किराना दुकान चलाते हैं। सितंबर 2024 में प्रमोद त्रिभुवन उपाध्याय उर्फ डब्बू नाम का एक ग्राहक उनकी दुकान पर आया और उसने एक ऐसे व्यक्ति के बारे में बताया जो रहस्यमय शक्तियों का इस्तेमाल कर पैसों की बरसात करता है और पैसों को दोगुना कर देता है। (Fraud in the name of doubling money through black magic in Mumbai Kandivali news)
धोखाधड़ी के जाल में कैसे फंसाया?
शुरुआत में चौधरी ने इस बात पर ध्यान नहीं दिया लेकिन बाद में जिज्ञासावश अक्टूबर में उस व्यक्ति के बारे में पूछताछ की। तीन दिन बाद डब्बू, शिवकुमार यादव को कैलाश लालराम चौधरी की दुकान पर लेकर आया, जिसने दावा किया कि सूर्यबाबा वाकई पैसे दोगुना कर सकते हैं और इस प्रक्रिया को दिखाने की पेशकश भी की। (Fraud in the name of doubling money through black magic in Mumbai Kandivali news)
50 लाख रूपये का इंतेज़ाम ..
चौधरी को लेकर शिवकुमार गोरेगांव की एक इमारत के आठवें मंजिल पर गया, जहां सूर्यबाबा नामक शख्स ने अपनी आध्यात्मिक शक्ति का हवाला देते हुए किसी टेकनिक के जरिए 100 रुपये की नोट को डबल करके दिखाया। जिसे देखकर पीड़ित कैलाश लालराम चौधरी आश्चर्य चकित हो गया। इसके बाद उसने और पैसों पर चमत्कार दिखाने की पेशकश की तो बाबा और उसके साथियों ने बताया कि ये तो सिर्फ डेमो दिखाने के लिए था। कम से कम 50 लाख रूपये होंगे तब बाबा काम कर पाएंगे इससे कम पैसों में शक्ति काम नही करेगी। पीड़ित ने लालच में आकर 30 लाख रुपये अपने पास से और 20 लाख रुपये दोस्तों और रिश्तेदारों से उधार लेकर कुल 50 लाख रुपये का इंतजाम किया और बाबा को दे दिया। (Fraud in the name of doubling money through black magic in Mumbai Kandivali news)
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.