इस्माईल शेख
मुंबई- कांदिवली पश्चिम के इरानीवाड़ी एशियन बेकरी के पास झेराक्स की एक दुकान में मंगलवार रात दस बजे के करीब अचानक आग लगने से यहां अफरा-तफरी मच गई। फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ी और कांदिवली पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुची और आग पर काबू पा लिया गया।
झेराक्स की दुकान में लगी आग की चपेट में पास की और भी 2 दुकानें आ गई। जिसमें एक्सपोर्ट के सामान और कपड़ों की दुकानों में रखे सारे सामान जलकर खाक हो गए। इस आगजनी में कुल तीन दुकानों को नुकसान हुआ है। फिलहाल आग के कारणों का पता लगाया जा रहा है। प्रत्यक्ष दर्शियों का मानना है, कि दुकानों में आग शोर्ट सर्किट की वजह से लगी है।
कांदिवली में फिर से लगी आग..
इसके पहले सोमवार को मालाड़ पूर्व में आग लगने से वहां के 50 से अधिक झोपड़े जलकर खाक हो गए। यहां एक के बाद एक कुल 15 घरेलू सिलेंडर ब्लास्ट होने के कारण बहोत बड़ा हादसा हो गया। जिसमें मौके पर ही एक 12 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई और 10 से 15 झोपड़ा धारक गंभीर रूप से घायल हो गए।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Pingback: Mumbai: तंबाकु मिश्रित हुक्के पर पुलिस की रेड, 4 लाख 35 हजार का माल जब्त - Indian Fasttrack (Electronic Media)