इस्माइल शेख
मुंबई- मुंबई क्रूज ड्रग्स केस (Mumbai Cruise Drugs Case) में नए खुलासे के बाद जहां केंद्र और राज्य की सियासत गरमा गई है, वहीं नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने इस में वसूली (Extortion) के आरोपों की जांच का फैसला लिया है। इस मामले को लेकर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे़ (Sameer Wankhede) पर ‘जबरन वसूली’ (Extortion) के आरोप लगे हैं!
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के उपमहानिदेशक और सतर्कता इकाई प्रमुख (DDG-NR) ज्ञानेश्वर सिंह (Gyaneshwar Singh) इस मामले में एक ‘स्वतंत्र गवाह’ द्वारा लगाए गए ‘जबरन वसूली'(Extortion) के आरोपों की जांच करेंगे। इस मामले में किरण गोसावी (Kiran Gosavi) के निजी बॉडीगार्ड (Body Guard) प्रभाकर सेल (Prabhaker sell) ने बड़ा खुलासा करते हुए 25 करोड़ रुपये (25 Coror Rupees) की जबरन वसूली (Extortion) का आरोप लगाया है, जिसके बाद इस मामले में अब खुद जांच अधिकारी की जांच के रुप में नया मोड़ आ गया है।
प्रभाकर सेल (Prabhaker sell) का दावा है, कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के अधिकारियों ने उससे लगभग 10 कोरे कागज (Blank Paper) पर हस्ताक्षर (Signature) करवाए थे और उसने बॉलीवुड मेगास्टार ( Bollywood Mega Star) शाहरुख खान (Shahrukh Khan) से 25 करोड़ रुपये (25 Coror Rupees) की जबरन वसूली (Extortion) के बारे में फोन (Phone) पर हो रही एक बातचीत के बारे में सुना था, जिनका बेटा आर्यन खान (Aryan Khan) ड्रग्स केस (Drug Case) के आरोपियों संग सलाखों के पिछे में से एक है।
प्रभाकर सेल (Prabhaker sell) का दावा है कि उसने फोन (Phone) पर जो बातचीत सुनी थी, उसमें 25 करोड़ रुपये (25 coror Rupees) के मांग (Demand) की बात थी, जो 18 करोड़ (18 Coror) पर फाइनल (final) हुई। इसमें 8 करोड़ रुपये (8 Coror Rupees) NCB के जोनल डायरेक्टर (वेस्ट) मुंबई समीर वानखेड़े (Sameer wankhede) को देने की बात हुई थी।
NCB करेगी समीर वानखेड़े का बयान दर्ज
प्रभाकर सेल (Prabhaker Sell) के इस दावे के बाद जहां महाराष्ट्र (Maharashtra) में राजनीतिक (Politics) आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है, वहीं नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने इस मामले में जांच का फैसला लिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इस मामले की जांच नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के उपमहानिदेशक (DDG-NR) ज्ञानेश्वर सिंह करेंगे, जो जांच एजेंसी की सतर्कता विभाग के प्रमुख भी हैं। वह इस मामले में जोनल डायरेक्टर (वेस्ट) मुंबई समीर वानखेड़े (Sameer Wnakhede) व अन्य अधिकारियों (Officers) के बयान दर्ज करेंगे और उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों से संबंधित साक्ष्यों की जांच करेंगे। वह इस मामले की एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर इसे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के महानिदेशक (Director General) को सौपेंगे।
मिली जानकारी में बताया जा रहा है, कि ज्ञानेश्वर सिंह (Gyaneshwar Singh) ने इस मामले में प्रभाकर सेल (Prabhaker sell) के हलफनामे (Affidavit) की एक ईमेल कॉपी (E-mail Copy) भी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के महानिदेशक (Director General) को भेजी है। प्रभाकर सेल (Prabhaker sell) ने यह हलफनामा (Affidavit) अपने बयान के सपोर्ट में दिया है।
इस बीच समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) ने खुद पर लगे आरोपों को खारिज किया है। उन्होंने कहा है, कि यह मामला अदालत (Court) में है और वह अदालत में ही इस पर कुछ भी कहेंगे। इस संबंध में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की ओर से एक बयान (Press Note) भी जारी किया गया है और कहा गया, कि हलफनामे (Affidavit) को जांच एजेंसी के महानिदेशक (Director General) को भेजकर मामले में आगे की आवश्यक कार्रवाई करने के बारे में कहा गया है।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.