नितिन तोरस्कर (मंत्रालय प्रतिनिधि)
मुंबई- क्रूज ड्रग्स पार्टी के प्रकाश में आने के साथ ही इस मामले से जुड़ी कई घटनाओं पर खुलासे हो रहे हैं, यहां मामले में हर दिन नया मोड़ आ रहा है। महाराष्ट्र सरकार लगातार नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) एनसीबी के कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रही है। महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक लगातार एनसीबी (NCB) पर तीखा हमला बोल रहे हैं। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रवक्ता अब ट्वीट (Tweet) कर कहा, कि वे एनसीबी के कामों का पर्दाफाश करेंगे, जिसमें कई गैरकानूनी काम किए जा रहे हैं।
इसको लेकर उन्होंने साफ कर दिया, कि वो ये सब प्रेस के जरिए नहीं बल्कि अपने ट्विटर अकाउंट (twetter Account) पर जानकारी देकर करेंगे। नवाब मलिक ने कुछ ट्विट् भी किए हैं, जिनमें वे एनसीबी के काम करने पर सवाल खड़ा कर रहे हैं और उनके सबूत भी पेश किए हैं।
NCB पर नवाब मलिक के सवाल
राज्य के महाविकास अघाड़ी सरकार में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मंत्री नवाब मलिक ने एनसीबी (NCB) पर आरोप लगाया, कि “नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने पंचनामा में फ्लेचर पटेल को पंच बनाया है, जबकि फ्लेचर पटेल मुंबई एनसीबी के प्रमुख समीर वानखेड़े और उनके परिवार के मित्र हैं।” नवाब मलिक ने सवाल पूछते हुए कहा, कि “क्या एनसीबी अधिकारी के किसी मित्र को पंच बनने की अनुमति दी जा सकती है? क्या कानूनी रूप से इसकी अनुमति है?” नवाब मलिक एक के बाद एक कई ऐसे ट्वीट किए हैं, जिनमें वे ऐसे सवाल उठाते दिखाई दे रहे हैं।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.