Cruise drug case: NCB ने की अंधेरी में छापेमारी, कई जगहों पर ताबड़तोड़ जांच

Cruise drug case: NCB की ओर से अंधेरी इलाके में छापेमारी की खबर आ रही है। इसके साथ ही कई जगहों पर ताबड़तोड़ जांच ओर पूछताछ की जा रही है।

इस्माइल शेख
मुंबई
– क्रूज ड्रग्स केस (Mumbai cruise drugs case) को लेकर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की जांच रुकने का नाम नहीं ले रही है। इसी कड़ी में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने 23 अक्टूबर शनिवार की रात अंधेरी के एक इलाके में छापेमारी की। सूत्रों के अनुसार, अंधेरी सहित मुंबई में कई स्थानों पर अभी भी छापेमारी जारी है। मामले में ड्रग्स सप्लायर्स और पेडलर्स की तलाश की जा रही है। हालांकि अभी तक नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के अधकारियों द्वारा इस पर जानकारी नहीं दी गई है। 

मिली जानकारी के मुताबिक, इसी घटनाक्रम में, एक पेडलर को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो कार्यालय (NCB Office) लाया गया और आर्यन खान (Aryan Khan) तथा अनन्या पांडे (Ananya Pande) के बीच के कथित व्हाट्सएप चैट (whatsapp chat) पर पूछताछ की गई। वहीं इस ड्रग्स मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री (Bollywood Actrace) अनन्या पांड (Ananya Pande) से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) दो बार पूछताछ कर चुकी है। इसके अलावा उन्हें सोमवार को एक बार फिर पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

Advertisements

इसे भी पढ़ें : Cruise Drug Case: मालाड़ से NCB ने हिरासत में लिया एक सेलिब्रिटी का नौकर

सूत्रों की माने तो, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) को छापेमारी से मामले में कुछ और सुराग मिलने की उम्मीद है। इस दौरान इस बात की भी जानकारी दी जा सकती है कि छापेमारी में जब्त किए ड्रग्स की मात्रा व्यावसायिक यानी बेचने के लिए है या नहीं ?

आर्यन खान को गिरफ्तार

नारकोटीक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने हाल ही में मुंबई में एक क्रूज पर चल रही ड्रग्स पार्टी (Mumbai Cruise Drugs Party) का भंडाफोड़ किया था। इस दौरान नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने क्रूज से शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) समेत कई लोगों को गिरफ्तार (Arrest) किया। इसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान शुरुआत में सभी आरोपियों को नारकोटीक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की हिरासत में भेज दिया गया था। बाद में कोर्ट ने उन्हें 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत (judicial custody) में भेज दिया गया। इसके बाद उनकी न्यायिक हिरासत को और भी बढ़ा दिया गया है।

इसे भी पढ़ें: Shahrukh Meets Aryan: ऑर्थर रोड जेल आर्यन से मिले शाहरुख, बदल गए जेल के नियम

आप को और अधिक जानकारी देते हुए, बता दें, कि सेशन कोर्ट ने आर्यन खान (Aryan Khan) की जमानत याचिका को खारिज (Reject) कर दिया है। इसके बाद आर्यन के परिवार ने जमानत के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट में गुहार लगाई है। आर्यन खान की जमानत याचिका पर हाईकोर्ट में 26 अक्टूबर को सुनवाई होगी। 

आपको बता दें कि मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) कई अन्य लोगों को भी गिरफ्तार (Arrest) कर चुकी है। ये सभी गिरफ्तारियां मुंबई क्रुज ड्रग्स केस (Mumbai Cruise Drugs Case) में गिरफ्तार किए गए लोगों से पूछताछ के आधार पर मिली जानकारी के बाद की जा रही है।


Discover more from  

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements
Scroll to Top

Discover more from  

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading