इस्माइल शेख
मुंबई– उत्तर मुंबई के भाजपा सांसद गोपाल शेट्टी ने सोमवार को दहिसर के वार्ड क्रमांक 8 में कोरोना के खिलाफ लोगों के स्वास्थ्य के लिए 47 बेड के साथ ‘कोविड केयर सेंटर’ का उद्घाटन किया! दहिसर, बृहन्मुंबई महानगर पालिका की पूरानी इमारत में शुरू किए गए ‘कोविड केयर सेंटर’ का नाम ‘लाईफ लीईन अस्पताल’ रखा गया है! उद्घाटन के समय भाजपा विधायिका मनीषा चौधरी, नगरसेवक हरीश छेड़ा, जगदीश ओझा, विद्यार्थी सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष गणेश खनकर, जिला उपाध्यक्षा नीला बेन सोनी, महामंत्री दिलीप पंडित, भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी गंगाराम जमनानी, अरविंद यादव व अन्य स्वयं सेवी संस्था के पदाधिकारी उपस्थित थे!
बृहन्मुंबई महानगर पालिका की यह पूरानी इमारत पिछले पांच सालों से बंद पड़ी थी! जिसमें पहले सरकारी अस्पताल हुआ करता था! इसके रिनोवेशन के बाद बृहन्मुंबई महानगर पालिका यहां क्षेत्रिय प्रभाग कार्यकाल खोलने जा रही थी! बता दें, कि इस वक्त दहिसर मनपा का प्रभाग कार्यालय इस्ट-वेस्ट के लिए बने फ्लाई ओवर ब्रिज़ के नीचे बना हुआ है! यहां जगह की तंगी के कारण बृहन्मुंबई महानगर पालिका प्रशासन, पूराने अस्पताल को बदल कर वार्ड क्रमांक 8 की इमारत में दहिसर मनपा का आर उत्तर विभाग कार्यालय स्थलांतरित करने का मन बनाया हुआ था!
Maharashtra: अमीर घरानों की महिलाओं को प्रेम प्रकरण में फांस कर, लूटने वाला कठोर अपराधी गिरफ्तार
उत्तर मुंबई के सांसद गोपाल शेट्टी कोरोना की महामारी में लोगों की सुरक्षा पर हर सुविधा मुहैया कराने के लिए, दिन रात क्षेत्र का जायज़ा कर लोगों और कार्यकर्ताओं से समस्या जान रहे रहे हैं! पिछले दिनों उन्होंने जैन धर्मसंकुल कांदिवली पश्चिम स्थित ‘पावनधाम’ को ‘कोविड केयर सेंटर’ में तब्दिल कर दिया! यहां 60 बेड के साथ शनिवार 30 मई को सांसद गोपाल शेट्टी और भाजपा विधायक पराग शाह ने भाजपा के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री दीपक सावंत के हाथों लोकार्पण कराया था!
आप को बता दें, कि इसी बीच, जैसे ही सांसद को पता चला की इस इमारत में सरकारी अस्पताल हुआ करता था! उन्होंने 22 मई को बंद पड़ी इमारत का जायज़ा लिया और बृहन्मुंबई महानगर पालिका कमिश्नर से इसपर चर्चा करते हुए! ‘कोविड केयर सेंटर’ के प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू कर दिया! इस प्रोजेक्ट में उन्होंने सभी कानूनी प्रक्रिया को करते हुए, स्वास्थ्य अधिकारी, आयुक्त से चर्चा कर इस कार्य को गति प्रदान करते रहे!
Maharashtra: रायगड जिले में तूफान से प्रभावित लोगों को सरकार ने किया नुकसान भरपाई का वितरण
स्थानीय भाजपा नगरसेवक हरीश छेड़ा ने इमारत की दुरुस्त, बिजली पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं की जिम्मेदारी लेते हुए बृहन्मुंबई महानगर पालिका के अधिकारियों से समय रहते काम करवा कर लिया और विधायिका मनिषा चौधरी ने भी लगातार प्रशासनिक अधिकारियों से संपर्क कर कार्य को गति देती रहीं!
महाराष्ट्र के चक्रवात तूफान से प्रभावित लोगों को भाजपा की ओर से सोलार लाईट का वितरण
आज सोमवार को दहिसर के इस ‘लाइफ लाईन अस्पताल’ नामक 47 बेड के ‘कोविड केयर सेंटर’ के खुलने से आम लोगों को काफी फायदा होने वाला है! बता दें कि अब भी मुंबई में मरिज़ों के लिए बेड की समस्या बनी हुई है! यहां एमर्जेंसी के वक्त मरिज़ को बेड फूल होने के कारण एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल का धक्का खाना पड़ रहा है! साथ ही समय रहते अस्पताल नही पहुंचने के कारण कई मरिज़ों की मौत भी हो चुकी है!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.