इस्माइल शेख
मुंबई- कोरोना के वायरस ने दुनिया के साथ-साथ कभी न थमने वाली मायानगरी मुंबई को भी रुकने पर मजबूर कर दिया था! देश भर के अनुपातन महाराष्ट्र और खास करके मुंबई में वायरस के मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा सामने आई है! अब केंद्र के 4 सख्त ‘लॉकडाउन’ के बाद पांच वॉ अनलॉक फेज 1 के तहत धीरे-धीरे महाराष्ट्र की सरकार राज्य की गती को पटरी पर लाने की कोशिश कर रही है! महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे के आश्वासन के बाद केंद्र ने मुंबई की लोकल ट्रेनों को फिर से चालू करने की अनुमति दे दी है!
Maharashtra: अमीर घराने की महिलाओं को प्रेम जाल में फंसाकर लूटने वाला कठोर अपराधी गिरफ्तार
आज सोमवार से इसकी शुरुआत करते हुए, पश्चिम रेलवे और सेंट्रल रेलवे ने कुछ चुनिंदा रेल सेवाओं को दोबारा शुरू कर दिया है! फिलहाल इसमें सफर करने के लिए राज्य की सरकार अत्यावश्यक सेवा प्रदान कर रहे लोगों को इजाजत दी हुई है! इसमें सेंट्रल रेलवे की मेन और हार्बर दोनों लाइनें शुरू कर दी गई है! सरकारी आंकड़ों के मुताबिक इससे अत्यावश्यक कामों में सम्मिलित तकरीबन 1.25 लाख लोगों को फायदा होने वाला है!
सोमवार सुबह 5:30 बजे से चली वेस्टर्न लाइन की 12 डिब्बों वाली 73 लोकल ट्रेन चर्चगेट और दहाणु रोड के बीच में (अप और डाउन) आज से तय प्रोटोकॉल और स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर के तहत चलाई जा रही है! इनमें से 8 ट्रेनें विरार से दहाणु के बीच चल रही है! सुबह 5:30 बजे से रात 11:30 बजे के बीच हर 15-15 मिनट के अंतराल पर इन ट्रेनों को चलाया जा रहा है! हमेशा की तरह चर्चगेट से दहाणु की ट्रेनों को चर्चगेट से बोरिवली फास्ट और उसके आगे स्लो चलाया जा रहा है!
Maharashtra: रायगड जिले में तूफान से प्रभावित लोगों को सरकार ने किया नुकसान भरपाई का वितरण
सेंट्रल लाईन पर भी फास्ट ट्रेनें चलाई जा रही है! इसमें सेंट्रल रेलवे की 200 ट्रेनें (अप एन्ड डाउन) फास्ट चलाई जा रही है! जो छत्रपति शिवाजी टर्मिनल्स (VT) स्टेशन से कसारा, करजत, कल्याण, ठाणे और वीटी से पनवेल के लिए जारी किया गया है! सरकारी नियमानुसार मुंबई लोकल की दोनो लाइनों पर सफर के लिए टिकट लेते वक्त सरकारी आईडी कार्ड दिखाना अनिवार्य है! इसी के साथ ही, जिनके पास पहले से सीजन टिकट पास था, उन्हें रेल प्रशासन ने एक्सटेंशन देने का फैसला किया है! स्टेशन पर एंट्री करते वक्त आईडी कार्ड दिखाना पड़ रहा है! सरकार ने स्टाफ को लोकल की सफर के लिए QR आधारित ई-पास दिए जाने की योजना बनाई है! जिनमें कलर कोड का इस्तेमाल किया जा रहा है!
रेल व्यवस्था और सरकारी Guideline’s में सफर के दौरान भीड़ इकट्ठा करने को मना किया गया है! सोशल डिस्चेंसिग का खास खयाल रखते हुए, 1200 की छमता वाले रेल डिब्बों में 700 लोगों को ही सफर करने की इजाजत दी गई है! इसके साथ ही राज्य सरकार सुनिश्चित करेगी कि जिन्हें सफर की इजाजत दी जा रही है, वो बीमार या कंटेनमेंट जोन का व्यक्ति न हो! साथ ही ऑफिस टाईम के हिसाब से सफर के दौरान लोगों की वजह से ट्रेन या स्टेशन पर ज्यादा भीड़ न हो! इसकी ज़िम्मेदारी रेल प्रशासन देख रही है!
Coronavirus की रोकथाम पर एहतियातन हर स्टेशन पर मैडिकल स्टाफ के साथ ऐंबुलेंस तैनात किया गया है! आप को बता दें, कि कोरोना से संक्रमित व्यक्ति को खुद भी पता नही चल पाता है कि वह बीमार है! इसके लिए इमर्जेंसी में तैयारी के लिए मैडिकल स्टाफ और ऐंबुलेंस को हर जगह पीपीई किट के साथ तैनात किया गया है! सरकार के साथ-साथ रेल प्रशासन ने भी लोगों से ‘कोरोना वायरस’ पर जागृक रहते हुए सरकारी नियमों का पालन करने को कहा है! साथ ही वेस्टर्न रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी रविंद्र भाकर और सेंट्रल रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार ने किसी भी तरह के अफवाहों पर भरोसा नही करने की अपील की है!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.