संवाददाता -(इस्माइल शेख)
मुंबई – गोरेगांव के दिव्यांश मामले मे अब तक बीएमसी, फायर ब्रिगेड, एनडीआरएफ को कोई सफलता नही मिली, लेकिन पुलिस पर भारी दबाव के कारण आखिर, दिंडोशी पुलिस ने भादवी की धारा 304 (अ) के तहत मामला दर्ज कर लिया है! गुस्साए लोगों के बीच महाराष्ट्र स्वाभिमान पक्ष के कार्यकर्ताओं ने मुंबई महापौर विश्वनाथ म्हाडेश्वर का पूतला नाले मे फैंका!
दिंडोशी पुलिस थाने से मामला दर्ज करवा कर आए हुए, महाराष्ट्र स्वाभिमान पक्ष के कार्यकर्ताओं ने महापौर को अपने पद से इस्तीफा देनी की मांग करते हुए उनका पुतला बना कर नाले मे फैंक दिया, जहां बीएमसी के सफाई कर्मचारी दिव्यांश की खोज मे पिछले पांच दिनों से नाले की सफाई कर रहे थे!
वहां दिव्यांश के पिता सुरज सिंग और उनके परीजनों ने अपनी भूंख हडताल खत्म की! बता दें कि, बीएमसी अधिकारीयों के खिलाफ पुलिस मे मामला दर्ज करवाने के लिए भूख हड़ताल की गई थी, जो बीएमसी के खिलाफ दर्ज एफआईआर के बाद पुलिस को धन्यवाद कर हडताल खत्म किया गया!
मौके का जायजा लेने आए महाराष्ट्र स्वाभिमान पक्ष के मुंबई उपाध्यक्ष रोहन देसाई, उत्तर पश्चिम जिल्हा युवा अध्यक्ष दाऊद शेख, गोरेगांव युवा विभाग अध्यक्ष विनोद पवार व युवा कार्यकर्ता शुभम फाले, सैलेश कोटियन, आरीफ शेख और पक्ष के काफी युवा कार्यकर्ताओं ने मुंबई महानगर पालिका के खिलाफ नारेबाजी करते हुए, महापौर विश्वनाथ म्हाडेश्वर से इस्तीफा मांगा और उनका पुतला बना कर नाले मे फैंका!
बता दें कि, गोरेगांव पूर्व, 10 जुलाई, बुधवार की रात 2 साल का मासूम बच्चा नाले मे गिरने से पानी के बहाव मे बह गया था! सूचना मिलते ही बीएमसी,फायर ब्रिगेड की टिम मिलकर तुरंत सर्च ऑपरेशन चालू कर दि थी, साथ ही एनडीआरएफ की टीम द्वारा लगातार किये जा रहे सर्च ऑपरेशन के पांचवे दिन भी दिव्यांशु का कोई पता नही चल पाया है! यहां नगर सेवक, विधायक और सांसद सभी शिवसेना पार्टी से है! नगर सेवक स्वप्निल टेंबूलकर , आमदार सुनिल प्रभू और खासदार गजानन किर्तिकर सभी शिवसैनिक और साथ ही साथ बीएमसी पर सत्ता स्थापित करने वाली शिवसेना पार्टी के महापौर विश्वनाथ महाडेश्वर होने के बावजूद बीएमसी की गलती की वजह से बच्चे की मौत हो गई है! लेकिन इतने दिनों बाद भी एक मासूम बच्चे को प्रशासन धूंड़ नही पा रही है! ऐसे मे विरोध कर रहे लोगों ने शिवसेना पार्टी पर निशाना साधा, लोगों का कहना था मामले पर जिम्मेदारी लेते हुए महापौर को अपने पद से इस्तीफा दे देनी चाहिए!
दिव्यांश के लिए न्याय की मांग कर रहे परिजनों ने बताया की मंगलवार को बीएमसी के खिलाफ उग्र आंदोलन छेड़ा जाऐगा जिसमे कांग्रेस, राष्ट्रवादी, मनसे और महाराष्ट्र स्वाभिमान पक्ष के कार्यकर्ता सम्मिलित होंगे!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.