इस्माइल शेख
मुंबई– बोरिवली पूर्व की कस्तुरबा मार्ग पुलिस ने काले गैंग के 2 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है जो दीवाली की छुट्टी में बैंक ऑफ बड़ोदा का एटीएम लूटने की प्लानिंग कर रहे थे। पकड़े गए आरोपियों के पास से लूटपाट के हथियार जब्त किए गए है। यह गैंग ऐसे घरों को निशाना बनाते है जो दीवाली के दिनों में बंद पड़े हो। पकड़े गए 2 सख्स काले गैंग के बताए जा रहे है जिनपर मुंबई के अलग अलग पुलिस स्टेशनों में लूटपाट के दर्जनों मामले दर्ज है। (Robbery Conspiracy In Borivali Mumbai)
दरसअल, 22 अक्टूबर को बोरिवली पूर्व के कस्तुरबा पुलिस को सूचना मिली थी, कि कुछ लोग लूटपाट के इरादे से बोरीवली की हद में आने वाले है। कस्तुरबा पुलिस ने मौके पर जाल बिछाया। लेकिन पूरी रात के इंतजार के बाद जब कोई नही आया तो पुलिस लौटने लगी तभी रास्ते मे पुलिस को 5 लोग एकसाथ बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम के आसपास दिखाई दिए। (Kasturba Marg Police Station Borivali)
Robbery Conspiracy In Mumbai
कस्तुरबा पुलिस के पीआई नितिन तड़ाके और डिटेक्शन टीम के एपीआई ओम तोतावार कि टीम ने उन लोगो से पूछताछ करने की कोशिश की तो कुछ लोग मौके पर से भागने लगे। पुलिस को शक हो गया कि यह लोग कही लूटपाट के इरादे से आये थे। जब इनके पास से जांच पड़ताल की तो लूटपाट के कई हथियार जब्त किए गए। जांच में पता चला कि यह गैंग बैंक का ऑफ बड़ौदा का एटीएम लूटने की तैयारी में थे लेकिन समय रहते इनकी गिरफ्तारी हो गई। (Crime News Mumbai Maharashtra)
दरसअल यह लोग 5 की संख्या में आये थे। कस्तूरबा मार्ग पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अनिल आव्हाड ने बताया, कि इनका टारगेट उन घरों का था जो घर दीवाली की छुट्टियों में बंद पड़े है। लेकिन जब वहां काम नही हुआ तो बैंक एटीएम को ही टारगेट बनाकर वहां पहुच गए थे। उन्होंने यह भी बताया, कि इनके ऊपर मुंबई और आस-पास की पुलिस थानों में दर्जनों अपराधीक मामले दर्ज है। (Crime News Mumbai Maharashtra)
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.