संवाददाता – (इस्माइल शेख)
मुंबई – आराधना गुरूनानक सह गृह.निर्माण संस्था का ओशिवरा अंधेरी के इलाके मे झोपड़पट्टी पुनर्वसन प्राधिकरण के तहत निर्माण कार्य चल रहा है, जिसमे विकास के खिलाफ झोपड़ा धारकों की लड़ाई चल रही है! यह लड़ाई प्रकल्प के विकासक रिलाइंस इंटरप्राइजेस (रोमेल ग्रूप) के साथ वहां के रहीवासियों का है! 2018 मे कुछ झोपड़ा धारकों को अलॉटमेंट के बाद एसआरए के अधिकारियों ने फ्लैट आवंटित किया है! जिसके निर्माण कार्य मे काफी घटिया मटेरीयल का इस्तेमाल किया गया है, जिसपर आरोप लगाये जा रहे हैं! यथा स्तिथि के तौर पर आप तस्वीर पर नजर ड़ाल सकते हैं! आगे रहीवासियों ने कलेक्टर से की गई शिकायत मे यह भी बताया कि, किस तरह विकासक ने न्यायपालिका का उलंघन करते हुए जबरन लोगों के घरों को तोड़ दिया है!
रहीवासियों ने बताया कि, विकासक किसी भी सभासद को अपना काम निकालने के लिए कुछ भी लिखकर दे देता है, जैसे एक ही व्यक्ति को लगभग 10 अलग-अलग घर देने का लिखित मे देना, झोपड़पट्टी पुनर्वसन प्राधिकरण का कौन सा ऐसा कानून है जो इसकी इजाज़त देता है? यानी पूरा गैरकानूनी काम कर रहा है, और कहता है,”यहाँ के मंत्री और डिपार्टमेंट के लोग मेरे हैं, मैं जैसा चाहूँ वैसे कर सकता हूँ! मेरा कोई कुछ नही बिगड़ सकता! आप लोगों को जो करना है वो करो!” कुछ दिनों पहले ही आवंटित हुए इमारत की स्थिति ऐसी है कि, दिवारों पर सीलन पड़ चुकी है! कई घरों की छत से पानी का रिसाव हो रहा है! जरुरत के मुताबिक यहां बच्चों का खेल मैदान नही दिया गया है! अनेक्चर के मुताबिक कई फर्जी कामों का खुलासा पाया जा रहा है!
शिकायत मे रहवासियों ने प्रोजेक्ट का इंस्पेक्शन (निरिक्षण) कराए जाने की मांग की है! झोपड़ा धारकों ने बड़े विश्वास के साथ सरकार द्वारा झोपड़पट्टी पुनर्वसन प्राधिकरण को गरीबों का हितैशी विभाग बताया है! उनका कहना था कि, एसआरए स्किम गरीब झोपड़ा धारकों को उज्वल भविष्य देने के लिए भारत सरकार ने अमल मे लाया था! यह विभाग किसी बिल्डर की जागीर नही है, जो ऐरे गैरों की चाल ना समझ सके! यह बिल्डर तो सिर्फ लोगों के झोपड़ों पर अपना महल बनाना चाहता है! जिसके लिए यह गरीबों पर अत्याचारी पर उतर आया है!
आगे इसी विकासक के बारे मे आप को बताते चलें कि, दहिसर के एक मामले मे विकासक रोमेल सीबीआई के घेरे मे आ चुका है! रोमेल ने दहीसर चेक नाका के पास कमरूद्दीन शेख की 16 एकर खाली पड़ी जमीन हड़प कर बैठ गया था! कमरूद्दीन शेख ने जिसके खिलाफ कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था! शिकायत के बाद कोर्ट के फैसले मे सीबीआई ने जांच करते हुए अपनी रिपोर्ट लगाई थी! सुनवाई मे विकासक रोमेल के खिलाफ दहीसर पुलिस थाने मे 14 मार्च 2018 को भादवी की धारा 397 के तहत चोरी और डकैती के आरोप लगे हुऐ हैं! अब उसी बिल्डर रोमेल के खिलाफ अंधेरी से भी आवाज उठने लगी है! ओशिवरा के आराधना गुरूनानक सह गृह.निर्माण संस्था पर झोपड़पट्टी पुनर्वसन प्राधिकरण द्वारा साईट इंस्पेक्शन होने से कई मामलों का खुलासा हो सकते हैं!
एसआरए पर अगली रिपोर्ट मे हम यह जानेंगे कि, झोपड़ा धारकों को कैसे मदद की जा सकती है! हम एसआरए एक्सपर्ट से यह जानने की कोशिस करेंगे की ऐसे मामलों मे झोपड़ा धारकों को क्या करना चाहिए? जानने के लिए बने रहें हमारे साथ! Indianfasttrack
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Pingback: SRA में चलरहा भ्रष्ट अधिकारियों का सिंडीकेट -